G20 डेलिगेट्स के लिए DMRC ने लॉन्च किया ‘टूरिस्ट कार्ड’, जानिए क्या-क्या होगा इसमें खास

10
G20 डेलिगेट्स के लिए DMRC ने लॉन्च किया ‘टूरिस्ट कार्ड’, जानिए क्या-क्या होगा इसमें खास

G20 डेलिगेट्स के लिए DMRC ने लॉन्च किया ‘टूरिस्ट कार्ड’, जानिए क्या-क्या होगा इसमें खास

नई दिल्ली। जी20 में शामिल हो रहे डेलिगेट्स और इंटरनेशनल विजिटर के लिए डीएमआरसी खास टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड लेकर आ रही है। आज से अगले दस दिनों के लिए डीएमआरसी यह सुविधा शुरू कर रही है। इन कार्ड के लिए डीएमआसी 36 स्टेशनों पर डेडिकेटेड काउंटर बना रही है। हालांकि यह कार्ड मेट्रो के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध रहेंगे। डीएमआरसी के अनुसार जी20 के डेलिगेट्स और इंटरनेशनल विजिटर राजधानी की टूरिस्ट प्लेसों पर घूम सकें, इसी वजह से यह कार्ड की सुविधा शुरू की गई है।

ये होगी कार्ड की कीमत
डीएमआरसी के 36 स्टेशनों पर बने डेडिकेटेड काउंटरों से यह टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड खरीदे जा सकते हैं। यह दो तरह के होंगे। पहले में एक दिन की जबकि दूसरे में तीन दिन की वेलिडिटी होगी। दोनों कार्ड से मेट्रो नेटवर्क में अनलिमिटेड राइड्स मिलेंगी। एक दिन के कार्ड के लिए 200 रुपये और तीन दिन के कार्ड के लिए 500 रुपये की कीमत रहेगी। इसमें 50 रुपये सिक्युरिटी डिपॉजिट भी होगा जो कार्ड वापस करने पर रिफंड हो जाएगा।

3 दिन दिल्ली बंद: G20 के दौरान बंद रहेंगे कई मेट्रो स्टेशनों के गेट, घर से निकलने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
DMRC दे रहा ये खास सुविधाएं
डीएमआरसी के अनुसार अनलिमिटेड राइड्स के अलावा इस कार्ड से टूरिस्टों को मेट्रो में सीमलेस ट्रेवल की सुविधा मिलेगी। उन्हें टोकन के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं ओवरस्टे, एंट्री एग्जिट मिसमैच, ओवरस्टेपिंग आदि पर लगने वाली पैनेल्टी भी इन कार्ड पर नहीं रहेगी। डीएमआरसी के मुताबिक डीएमआरसी नेटवर्क दिल्ली के लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर व अन्य कई लोकेशन तक पहुंचाती है। टूरिस्ट इन कार्ड के जरिए इन सभी जगहों तक आसानी से जा सकते हैं। अधिक जानकारी लेने के लिए टूरिस्ट दिल्ली मेट्रो रेल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और यहां अपनी जर्नी को प्लान कर सकते हैं। इस ऐप के होम पेज में ही उन्हें टूर गाइड का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमें उन स्टेशनों की जानकारी मिलती है जो टूरिस्ट प्लेसों तक जाते हैं।

ये हैं डेडिकेटेड स्टेशन

कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, सेंट्रल सेकेट्रिएट, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट-आईएनए, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, छत्तरपुर, कुतुब मिनार, हौज खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल-1 आईजीआई एयरपोर्ट और करोल बाग।

G20 के लिए खास तैयारी, मेहमानों को परोसा जाएगा इंडो-वेस्टर्न खाना

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News