G20: क्या आपकी दिल्ली के किसी स्टेशन से ट्रेन है, इन रास्तों से बिना जाम में फंसे पहुंच पाएंगे h3>
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए
साउथ और वेस्ट दिल्ली से : धौला कुआं, रिंग रोड, नारायणा फ्लाईओवर, मायापुरी चौक, कीर्ति नगर मेन रोड, शादीपुर फ्लाईओवर, पटेल रोड, पूसा रोड गोल चक्कर, दयाल चौक, पंचकुइयां रोड और कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से चेम्सफोर्ड रोड होते हुए पहाड़गंज की तरफ से या कनॉट प्लेस से मिंटो रोड होते हुए अजमेरी गेट की तरफ से।
नॉर्थ और ईस्ट दिल्ली से : युधिष्ठिर सेतु/आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर, देशबंधु गुप्ता रोड और शीला सिनेमा से पहाड़गंज होते हुए पहाड़गंज की तरफ से या कमला मार्केट होते हुए अजमेरी गेट की तरफ से।
(10 तारीख की सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक नई दिल्ली से राजघाट तक वीआईपी रूट लगेगा। ऐसे में उस दिन सुबह से लेकर दोपहर तक अजमेरी गेट की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने-जाने के रास्ते बंद रहेंगे)
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए
साउथ और ईस्ट दिल्ली से : रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, नोएडा लिंक रोड, पुश्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लोठियान रोड, छत्ता रेल और कौड़िया पुल से एस.पी. मुखर्जी मार्ग होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन।
वेस्ट और नॉर्थ दिल्ली से : पंजाबी बाग, रोहतक रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, लोठियान रोड, छत्ता रेल और कौड़िया पुल से एस.पी. मुखर्जी मार्ग होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन।
(10 तारीख की सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक नई दिल्ली से राजघाट तक वीआईपी रूट लगेगा। ऐसे में उस दिन सुबह से लेकर दोपहर तक रिंग रोड से यमुना बाजार और एसपी मुखर्जी मार्ग के रास्ते पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन आने-जाने का रास्ता बंद रहेगा)
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए
साउथ दिल्ली से : धौला कुआं फ्लाईओवर, रिंग रोड, एम्स, बारापूला एलिवेटेड रोड, स्लिप रोड से लाला लाजपत राय मार्ग, लोधी रोड, नीला गुंबद से हजरत निजामुद्दीन मार्ग होते हुए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के मेन एंट्री पॉइंट की ओर। या बारापूला एलिवेटेड रोड से सीधे रिंग रोड और सराय काले खां के रास्ते हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर।
ईस्ट दिल्ली से : पुश्ता रोड, नोएडा लिंक रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे या डीएनडी से रिंग रोड और सराय काले खां होते हुए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन। या सराय काले खां से बारापूला एलिवेटेड रोड, स्लिप रोड से लाला लाजपत राय मार्ग, लोदी रोड और नीला गुंबद से हजरत निजामुद्दीन मार्ग होते हुए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के मेन एंट्री गेट की ओर।
वेस्ट दिल्ली से : पंजाबी बाग से रिंग रोड के रास्ते राजा गार्डन चौक, नारायणा फ्लाईओवर, धौला कुआं फ्लाईओवर, मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, सफदरजंग हॉस्पिटल और एम्स चौक से बारापूला एलिवेटेड रोड पर चढ़कर और स्लिप रोड से लाला लाजपत राय मार्ग पर उतरकर लोदी रोड और नीला गुंबद से हजरत निजामुद्दीन मार्ग होते हुए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के मेन एंट्री गेट की ओर। या एम्स से मूलचंद, आश्रम, सराय काले खां होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन।
नॉर्थ दिल्ली से : मुकरबा चौक, आउटर रिंग रोड, मजनूं का टीला, चंदगीराम अखाड़ा, लेफ्ट लूप से युधिष्ठिर सेतु, जीटी रोड, शास्त्री पार्क, पुश्ता रोड/नोएडा लिंक रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और रिंग रोड से सराय काले खां होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन। या सराय काले खां से बारापूला एलिवेटेड रोड, स्लिप रोड से लाला लाजपत राय मार्ग, लोदी रोड और नीला गुंबद से हजरत निजामुद्दीन मार्ग होते हुए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के मेन एंट्री गेट की ओर।