G20 की सुरक्षा संभालेंगे दिल्ली पुलिस के 60 डीसीपी, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

12
G20 की सुरक्षा संभालेंगे दिल्ली पुलिस के 60 डीसीपी, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

G20 की सुरक्षा संभालेंगे दिल्ली पुलिस के 60 डीसीपी, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

नई दिल्ली: जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो, इसके लिए सभी जगहों पर डीसीपी स्तर के अधिकारियों की देखरेख में फोर्स की तैनाती की जाएगी। गुरुवार को एलजी वी.के. सक्सेना ने जी-20 समिट के लिए किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। इस बैठक में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के अलावा ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर, स्पेशल कमिश्नर जी-20, सभी जिलों के डीसीपी व दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

60 डीसीपी संभालेंगे कमान
एलजी ने कहा कि यह समिट दिल्ली पुलिस के लिए खासतौर से अपनी क्षमता और दक्षता को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है, जब वह एक साथ 40 देशों के शासन अध्यक्षों की विजिट के दौरान सुरक्षा इंतजामों का जिम्मा संभालेगी। एलजी ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस दौरान शहर में अन्य जगहों पर भी रूटीन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनी रहे और लोगों को किसी प्रकार की सुविधा या असुरक्षा का सामना न करना पड़े। दिल्ली पुलिस की ओर से एलजी को बताया गया कि समिट के लिए 60 डीसीपी को सुरक्षा इंतजामों से जुड़ी विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें समिट के मुख्य वेन्यू, आईजीआई एयरपोर्ट, अतिथियों के होटल, राष्ट्र प्रमुखों की पत्नियों के द्वारा विजिट किए जाने वाले स्थानों और वीवीआई मेहमानों के ट्रैफिक रूट पर सुरक्षा इंतजामों से जुड़ी जिम्मेदारियां शामिल हैं। इन सभी जगहों पर एक-एक डीसीपी की तैनात रहेंगे।
दिल्ली में बैंक, स्कूल, दफ्तर, कॉलेज 8 से 10 सितंबर तक रहेंगे बंद, CM केजरीवाल ने क्यों किया सार्वजनिक अवकाश का ऐलान?
दिल्ली पुलिस को दिए हैं ये निर्देश
– समिट के दौरान शहर में सामान्य कानून व्यवस्था कायम रखने, खासतौर से महिलाओं और अन्य कमजोर वर्ग के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

– गैरकानूनी तरीके से लोगों को किसी जगह इकट्ठा होने से रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि इसके चलते किसी प्रकार के सार्वजनिक उपद्रव की स्थिति पैदा न हो।

– शहर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के अनुचित और अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं को सील किया जाए।

– जिन बदमाशों और कुख्यात लोगों की पुलिस ने पहले से पहचान की हुई है, ऐसे सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए और उन्हें पहले से चेतावनी दी जाए।

– फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को अगर कहीं पर भी गंदगी नजर आए या सड़क खराब हालत में दिखाई दे या सड़क किनारे कहीं पोस्टर चिपके हुए दिख रहे हों, या ऐसी कोई भी कमी नजर आए, तो तुरंत संबंधित विभाग को इस बारे में सूचित करें।

– सोशल मीडिया पोस्ट और ट्रेंड्स पर लगातार निगरानी रखें। खासतौर से अगर उनके जरिए अफवाह फैलाने, लोगों को भड़काने या माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही हो, तो उसे तुरंत रोकने के लिए उचित कदम उठाएं।

– शहर में पुलिस की अधिकतम मौजूदगी नजर आए और अपराधों पर नियंत्रण की रणनीति को पूरी ईमानदारी से लागू किया जाए।

– मॉल्स, मार्केट, स्मारकों, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं। इन जगहों पर क्यूआरटी/कमांडो यूनिट्स और स्पेशल व्हीकल ‘विक्रांत’ के साथ स्ट्राइक फोर्स की तैनाती की जाए।

– मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाने के लिए अस्पतालों और उनके आस-पास के इलाकों के लिए एक विस्तृत आकस्मिक योजना पहले से तैयार रखें।

– दिल्ली पुलिस सहित सभी एजेंसियां समिट के दौरान हर समय सभी जगहों पर नियमों के अनुरूप ही अपनी गाड़ियां पार्किंग के लिए तय जगहों पर ही पार्क करें।

– सभी सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों और लेन को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News