TMKOC: लिफ्टमैन से लेकर नौकर तक, जेठालाल से पहले दिलीप जोशी ने निभाए थे ये किरदार
नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) बुधवार को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को इस शो के जरिए इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है कि अब कम ही लोग दिलीप को उनके वास्तविक नाम से जानते हैं.
अधिकतर फैंस दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को उनके जेठालाल (Jethalal) वाले किरदार के नाम से ही जानते है. जाहिर तौर पर उनके इस रोल के चलते उन्हें बेहिसाब पॉपुलैरिटी मिली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने इससे पहले कई फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि उनके ये किरदार इतने मशहूर नहीं हुए और आपको शायद ही इन किरदारों के बारे में याद होगा.
1. मैंने प्यार किया
सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyshree) स्टारर इस फिल्म के जरिए दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक नौकर की भूमिका निभाई थी.
2. हम आपके हैं कौन
सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने भोलाप्रसाद नाम का किरदार प्ले किया था. उनका ये किरदार भी खास हिट नहीं हुआ और फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम बेहद कम था.
3. हमराज
अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), बॉबी देओल (Bobby Deol) और अमीशा पटेल स्टारर इस फिल्म में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने लिफ्टमैन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी दिलीप बहुत कम वक्त के लिए स्क्रीन पर नजर आए थे लेकिन उनकी कॉमेडी को फैंस ने काफी पसंद किया था.
4. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
इस फिल्म में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने पप्पू जूनियर के असिस्टेंट का किरदार निभाया था. इस फिल्म में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का लुक इतना ज्यादा अलग था कि उन्हें बहुत कम ही लोग नोटिस कर पाए.
5. खिलाड़ी 420
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर इस फिल्म में दिलीप ने अरोड़ा का किरदार निभाया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा महिमा चौधरी और अंतरा माली नजर आई थीं. ये फिल्म अक्षय कुमार के जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरी थी.
यह भी पढ़ें: Black Fungus कितने दिन में शरीर में पूरा फैल जाता है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.