Former presidents to be released from prison on New Year's Day | पूर्व राष्ट्रपतियों को जेल से नए साल पर रिहा किया जाएगा – Bhaskar Hindi

66
Former presidents to be released from prison on New Year's Day | पूर्व राष्ट्रपतियों को जेल से नए साल पर रिहा किया जाएगा – Bhaskar Hindi



News, सियोल । दक्षिण कोरिया में वर्तमान में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग-बक और पार्क ग्यून-हे को नए साल पर माफी के तौर पर रिहा किए जाने की संभावना है। ये जानकारी सूत्रों ने दी।

योनहाप समाचार एजेंसी की शुक्रवार को रिपोर्ट के अनुसार न्याय मंत्रालय की एमनेस्टी समीक्षा समिति ने राष्ट्रपति मून जे-इन की इस महीने के अंत में घोषित होने वाली पांचवीं विशेष माफी के लाभार्थियों को निर्धारित करने के लिए 20 दिसंबर से दो दिवसीय बैठक आयोजित करने की योजना बनाई है।

इस 9 सदस्यीय समिति की बैठक की अध्यक्षता न्याय मंत्री पार्क बेओम-के करेंगे। सूत्रों ने कहा कि ली, पार्क और पूर्व प्रधानमंत्री हान माययोंग-सूक जैसे अन्य दोषी बड़े नाम वाले राजनेताओं को भी बाहर किए जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जे-योंग को रिश्वतखोरी के लिए दोषी ठहराया गया था, लेकिन वर्तमान में वह पैरोल पर बाहर हैं, उन्हें भी विचार-विमर्श से बाहर किए जाने की संभावना है।

 

(आईएएनएस)