FMDA की लापरवाही: बिना सूचना दिए सड़क खोदकर घरों का रास्ता किया बंद, RWA नाराज

16
FMDA की लापरवाही: बिना सूचना दिए सड़क खोदकर घरों का रास्ता किया बंद, RWA नाराज

FMDA की लापरवाही: बिना सूचना दिए सड़क खोदकर घरों का रास्ता किया बंद, RWA नाराज

FMDA ने सड़क इस तरह से खोद दी है कि बुज़ुर्ग और छोटे बच्चों को परेशानी होगी। वहीं जिन लोगों के पास कार और बाइक है वह अपनी कार व बाइक घर के अंदर नहीं पार्क कर सकते और न ही घर से बाहर निकाल सकते हैं। ऐसे में कोई इमरजेंसी हुई तो परेशानी होगी। FMDA ने बिना सूचना के गलत काम किया है।

 

FMDA की लापरवाही: बिना सूचना दिए सड़क खोदकर घरों का रास्ता किया बंद, RWA नाराज
फरीदाबाद: फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) की लापरवाही से सेक्टर-15ए के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। बरसाती पानी निकासी की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोद दी गई है। सेक्टर-15ए RWA साउथ विंग ने इसका विरोध किया है। RWA पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि FMDA ने बिना सूचना दिए ही सड़क खोद दी, जिससे दर्जनों घरों का रास्ता ब्लॉक हो चुका है। काम करने से पहले लोगों को सूचना दी जाती तो वह अपनी गाड़ियां कहीं और पार्क कर लेते। सोमवार को लोगों को सुबह दफ्तर जाना था तो वह अपनी गाड़ियां ही नहीं निकाल पाए। RWA ने कहा कि बरसाती पानी निकासी के लिए सेक्टर के अंदर से लाइन गुजारी जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। FMDA अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ऊपर से आदेश है, इसलिए वह लाइन बिछाने का काम कर रहे हैं।

लोग बोले, काम करना था तो पहले सूचना देते

RWA सेक्टर-15ए साउथ विंग के जनरल सेक्रटरी रमेश अग्रवाल ने बताया कि विद्या मंदिर स्कूल से नैशनल हाइवे की तरफ जाने वाली सड़क को खोदना शुरू कर दिया है। सुबह से ही सड़क खोदकर छोड़ दी है। सीमेंटिड सड़क को पूरी तरह से तोड़ दिया है। जिस कारण कोई भी व्यक्ति अपनी कार लेकर ऑफिस नहीं जा सकता है। इसे लेकर सोमवार को RWA ने विरोध किया और एसडीओ को काम न करने के लिए कहा। चार्टड अकाउंटेड दिनेश आहूजा ने बताया कि काम शुरू करने से पहले कम से कम अधिकारियों को RWA को सूचना देनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इससे लोग परेशान है। RWA पदाधिकारियों ने कहा कि वह यह काम नहीं होने देंगे, क्योंकि FMDA जो पाइपलाइन बिछा रहा है, वह कामयाब नहीं होगी।

जिम्मेदार बोले, ऊपर से आदेश है

इस बारे में FMDA के एसडीओ इश्तिहार खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि काम नगर निगम ने FMDA को दिया था, जिसमें अजरौंदा चौक के बरसाती पानी को निकालने के लिए पाइप लाइन डालनी थी। उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए FMDA काम कर रहा है।

‘इमरजेंसी हुई तो बाहर कैसे जाएंगे’

जनरल सेक्रेटरी, RWA साउथ विंग सेक्टर15ए रमेश अग्रवाल ने कहा कि फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने स्थानीय RWA को कोई सूचना नहीं दी और सड़क को खोदने का काम शुरू कर दिया। सीमेंटिड सड़क को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है, जो गलत है। इस कारण लोगों के घरों का रास्ता ब्लॉक हो चुका है। इस काम का RWA विरोध करती है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News