नई दिल्ली: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में गाने की शूटिंग के लिए बादशाह (Badshah) के साथ कश्मीर (Kashmir) पहुंची थीं. इस गाने का इंतजार फैंस को काफी समय से था और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. शहनाज का गाना FLY रिलीज हो गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने खुद गाने के रिलीज होने की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं.
ऐसा है गाने का बोल
कल ही गाने की एक झलक सामने आई थी. अब पूरा गाना सामने आ गया है. ‘FLY’ के रिलीज होने के 13 मिनट के भीतर ही गाने को 1,35,311 बार देखा जा चुका था. फैंस गाने पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. गाने के बोल हैं, ‘कुड़ी किन्नी फ्लाई लगदी…’
कश्मीर में फिल्माया गया गाना
गाने को कश्मीर की बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है. शहनाज गिल हर बीट पर बादशाह (Badshah) के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. इस गाने में शहनाज (Shehnaaz Gill) वेस्टर्न विंचर गेटअप के साथ कश्मीरी गेटअप भी कैरी किया है. इस गाने के वीडियो में बादशाह, शहनाज के साथ ऊचान अमित नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में कश्मीर की बर्फ से ढकी वादियों में शहनाज गिल का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है.
शहनाज ऐसे क्रिएट किया था बज
शहनाज (Shehnaaz Gill) ने इस गाने के शूट से कई फोटोज और वीडियोज पहले ही शेयर किए थे, जिसकी वजह से काफी बज बना हुआ था. शहनाज ने इस गाने के शूट के दौरान अपना एक फोटोशूट भी कराया था.
बिग बॉस से मिला फेम
बता दें कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं. शो में उन्हें पंजाब की कटरीना का टैग मिला. इस शो के दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और शो के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच की नजदीकियों के काफी चर्चे थे. शो खत्म होने के बाद शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की दोस्ती आज भी कायम है. ‘सिडनाज’ (Sidnaaz) को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया गया है.
इस फिल्म में नजर आने वाली हैं शहनाज
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही दिलजीत के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म का नाम ‘हौसला रख’ है. इस फिल्म में सोनम बाजवा भी नजर आएंगी. शहनाज फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा में हैं. इसके अलावा शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ भी दो म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: बहुत बुरी तरह फंसे Anurag Kashyap और Taapsee Pannu, टैक्स चोरी मामले में बड़ा खुलासा