सेक्स से जुड़े ऐसे खुलासे जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

2813

शारीरिक संबंध एक जोड़े में होना काफी जरूरी है क्योंकि इससे न केवल आपका रिश्ता मजबूत होता है बल्कि यह एक-दूसरे को कनेक्ट करता है. हर कोई अपनी इन पलों को खुलकर अपने पार्टनर के साथ जीना चाहता है. पर क्या आपको पता है कि कॉलेस्ट्रॉल से किस तरह से आपकी सेक्स लाइफ प्रभावित होती है. इस आर्टिकल के द्वारा आपको सेक्स के कुछ साइंटिफिक फैक्ट्स के बारे में बताएंगे.

कम कॉलेस्ट्रॉल, बेटर सेक्स परफोर्मे

अगर आप शारीरिक संबंध बनाने के वक्त बिस्तर पर काफी संघर्ष कर रहें है तो आपको टेंशन लेने कि जरूरत नहीं है. एक बार आप अपना कॉलेस्ट्रॉल लेवल चेक करा लीजिए. भले आपको को सुनकर यह अजीब सा लगे की कॉलेस्ट्रॉल लेवल का सेक्स से क्या कनेक्शन है पर एक स्टडी द्वारा यह पता चला है कि आपके शरीर में कॉलेस्ट्रॉल का लेवल ज्यादा होने पर लिंग मे उत्तेजना की कमी हो जाती है.

सेक्स के बाद आलिंगन जरुरी

आपको शायद ही यह पता होगा कि सेक्स के बाद हमें आलिंगन करना चाहिए. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की एक स्टडी के अनुसार, यह खुलासा हुआ है कि सेक्स के बाद आलिंगन उतना ही आवश्यक है जितना जीवन में इंटरकोर्स. ऐसा करने से आपके पार्टनर को संतुष्टित मिलती है.

ज्यादा सेक्स ज्यादा आत्मविश्वास

एक स्टडी में यह खुलासा हुआ है ज्यादा सेक्स ज्यादा आत्मविश्वास. इसका मतलब यह है कि जर्मनी के इकनॉमिक रिसर्च इंस्टिट्यूशन की एक स्टडी कहती है कि जो लोग ज्यादा सेक्स करते है, उनके अंदर ज्यादा आत्मविश्वास होता है. इससे उनकी वर्क लाइफ में भी काफी अच्छा असर होता है.

यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान कैसे कर सकते हैं आप महिला को संतुष्ट, जानिए जरुरी बातें

कैलरी बर्न

आपको क्या यह पता है कि सेक्स करने से कैलरी बर्न होती है. यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूबेक की स्टडी के अनुसार, आधा घंटा बेड में गुजराने से आप उतनी ही कैलरी कम करते है जितनी आप 20 मिनट जॉगिंग करने के दौरान करते है.