First Photo: आलिया-रणबीर की मेहंदी में पहुंचीं नीतू कपूर, मेहमानों की सीक्रेट एंट्री, प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और VIDEO

164
First Photo: आलिया-रणबीर की मेहंदी में पहुंचीं नीतू कपूर, मेहमानों की सीक्रेट एंट्री, प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और VIDEO


First Photo: आलिया-रणबीर की मेहंदी में पहुंचीं नीतू कपूर, मेहमानों की सीक्रेट एंट्री, प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और VIDEO

बॉलिवुड कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर तरह तरह की खबरें तैर रही हैं। कुछ का कहना है कि आलिया-रणबीर की शादी (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Marriage) 15 अप्रैल की तो कुछ कह रहे हैं कि दोनों 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खैर अभी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्री वेडिंग फंक्शन (Ranbir Kapoor Alia Bhatt pre-wedding function) की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। रणबीर कपूर की मेहंदी और गणेश पूजा में नीतू कपूर, रिद्धिमा और रीमा जैन समेत कई हस्तियों ने पहुंचना शुरू भी कर दिया है।

आलिया और रणबीर ने रखी गणेश पूजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्री-वेडिंग फंक्शन से पहले घर में गणेश पूजा रखी जाएगी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि कपल ने स्वर्गीय ऋषि कपूर के लिए पूजा रखी है। 13 अप्रैल से दोनों की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। आलिया और रणबीर के घर से तस्वीरें भी सामने आने लगी है।


आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा और दामाद भरत और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं। वहीं रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन भी नजर आई हैं। सभी परिवारवालों ने हरे रंग के आउटफिट्स पहने हैं। सभी के ड्रेस कोड से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की आज यानी बुधवार को मेहंदी है।


मेहमानों का चेहरा न दिखे इसके लिए ये तैयारी कर रखी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर पर मेहमानों का पहुंचना शुरू हो चुका है। इसके लिए स्पेशल टूरिस्ट कार का इस्तेमाल किया जा रहा है। गेस्ट का चेहरा न दिखे इसीलिए कार के अंदर पूरी तरह से पर्दे लगा रखे हैं। शादी को एकदम प्राइवेट रखने के लिए कपल ने काफी तैयारी की हुई है।


सुरक्षा के इंतजाम
आलिया भट्ट ने सुरक्षा की जिम्मेदारी युसूफ इब्राहिम के हाथों में सौंपी हैं। युसूफ आलिया के सिक्योरिटी हेड हैं। हाल में ही एक वीडियो सामने आई थी जिसमें वह सुरक्षा के इंतजाम चेक करते नजर आ रहे थे। उन्होंने मुंबई पुलिस से भी इस मामले में मदद ली है।

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी में तगड़ी सिक्योरिटी, 200 बाउंसर होंगे तैनात, ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजरViral: रणबीर-आलिया की शादी से पहले, ऋषि-नीतू का 42 साल पुराना रिसेप्शन कार्ड वायरल, छपा था ये खास LOGO
करण जौहर ने दिया तोहफा
आलिया भट्ट और करण जौहर की शादी से जस्ट पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम ने दोनों को तोहफा भी दे दिया है। दरअसल ब्रह्मास्त्र का रोमांटिक सॉन्ग केसरिया (Kesariya Song) का टीजर वीडियो रिलीज हुआ है। ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर आलिया-रणबीर कपूर को शादी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि दोनों को जीवन के इस नए पड़ाव की ढेर सारी शुभकामनाएं।





Source link