पहला लापता, दूसरे पति की बीमारी से मौत, तीसरे के कर दिए 10 टुकड़े, पांडव नगर मर्डर के मास्टरमाइंड पत्नी की कहानी जानिए h3>
इसी दौरान पूनम की जिंदगी में त्रिलोकपुरी निवासी कल्लू की एंट्री हुई। दोनों का परिचय बढ़ा तो वे साथ रहने लगे। कल्लू के साथ जुड़े रिश्ते से पूनम ने बेटे दीपक (हत्या का आरोपी) और दो बेटियों को जन्म दिया। पूनम की चार साल की एक बेटी की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। कल्लू को शराब की लत थी और वह बेरोजगार था। उसी घर के ऊपरी फ्लोर पर साल-2011 में पूनम की जान-पहचान अंजन दास से हुई। पूनम अंजन के करीब आ गई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। साल-2016 में लिवर फेल होने की वजह से कल्लू की मौत हो गई। इसके बाद पूनम ने अंजन के साथ रहना शुरू कर दिया। बाद में पूनम को पता चला अंजन तो पहले से शादीशुदा है, जिसके आठ बच्चे (सात बेटी और एक बेटा) पहली पत्नी से हैं। अंजन ने भी काम करना बंद कर दिया और पूनम के भरोसे रहने लगा।
अंजन ने पूनम की जूलरी और रुपये चोरी करने शुरू कर दिए, जिन्हें वह बिहार में रह रही पहली पत्नी और बच्चों को भेजने लगा। इस बात को लेकर पूनम और अंजन के बीच झगड़ा होता था। सब कुछ जैसे-तैसे इनकी जिंदगी में चल रहा था, लेकिन फिर पूनम के बेटे दीपक की शादी साल-2018 में हुई। सौतेले पिता अंजन की हरकतों से तंग आकर दीपक पत्नी के साथ कल्याणपुरी इलाके में एक अलग घर में रहने लगा था। इस साल मार्च-अप्रैल में पूनम को पता चला उसका पति अंजन तलाकशुदा बेटी और दीपक की पत्नी पर बुरी नजर रखता है। वह छेड़छाड़ और रेप की कोशिश भी कर चुका था। यह बात जब दीपक को पता चली तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुआ। ऊपर से पूनम को अंजन के दूसरी महिलाओं के साथ अवैध रिश्तों का भी पता चल चुका था। अंजन की इन आदतों से परेशान होकर मां-बेटे ने मिलकर उसे खत्म कर देने का प्लान बना लिया।