₹3,999 वाली Redmi Watch की पहली सेल आज, हार्ट रेट मॉनिटर और 10 दिन की बैटरी लाइफ

352
₹3,999 वाली Redmi Watch की पहली सेल आज, हार्ट रेट मॉनिटर और 10 दिन की बैटरी लाइफ
Advertising

₹3,999 वाली Redmi Watch की पहली सेल आज, हार्ट रेट मॉनिटर और 10 दिन की बैटरी लाइफ

Advertising

Redmi ने पिछले हफ्ते भारत में Redmi Note 10S स्मार्टफोन के साथ अपनी पहली स्मार्टवॉच Redmi Watch लॉन्च की थी। इस स्मार्टवॉच की पहली सेल आज होने जा रही है। 4000 से कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच में 10 दिन की बैटरी लाइफ, जीपीएस कनेक्टिविटी और दूसरे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसका सीधा मुकाबला Boat Explorer और हाल ही में आई NoiseFit Active जैसे किफायती स्मार्टवॉच के साथ है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स की ज्यादा डीटेल्स

स्मार्टवॉच की कीमत और सेल
Redmi स्मार्टवॉच की पहली सेल 24 मई (आज) की दोपहर 12 बजे होगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Mi Home और Mi Studios के जरिए खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है, जो इसे इस सेगमेंट की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच बनाती है। यह कई स्ट्रैप कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, आइवरी, ओलिव में आती है।

Advertising

यह भी पढ़ें: PUBG की वापसी पर ‘मुसीबत’ के बादल, लॉन्च से पहले ही उठ रही बैन की मांग

Redmi Watch के स्पेसिफिकेशन
जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 320×320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला है, जिसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा है। इसमें 200 से ज्यादा वॉच फेस और 11 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिनमें आउटडोर साइकिलिंग, इनडोर साइकिलिंग, रनिंग ट्रेडमिल, वॉकिंग और स्विमिंग शामिल हैं। इसमें एक डेडिकेटड मल्टी-फंक्शन बटन दिया गया है, जिसके जरिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सस्ते में iPhone खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट पर चल रही Apple Days सेल

Advertising

आपकी हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखने के लिए इसमें 24/7 हार्ट रेट डिटेक्शन, स्लीप ट्रैकिंग, ब्रीदिंग, एयर प्रेशर डिटेक्शन, स्टेप काउंटर समेत कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें 230 mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी वॉच एक बार चार्ज होने के बाद 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आई है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच को दो घंटे के अंदर चार्ज किया जा सकता है। यह 5 ATM वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है, यानी इसे अंडरवाटर इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, वेदर, कॉल नोटिफिकेशन, स्टेप काउंटर और फाइंड माय फोन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। 

Also read: Is vaccination compulsory to travel to the USA?

Advertising

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link

Advertising