भारत के खिलाफ झूठ पर FATF ने नहीं दिया साथ, भड़के पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री

619
भारत के खिलाफ झूठ पर FATF ने नहीं दिया साथ, भड़के पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री

भारत के खिलाफ झूठ पर FATF ने नहीं दिया साथ, भड़के पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री

हाइलाइट्स:

  • FATF के साथ नहीं देने पर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बुरी तरह से भड़क उठे हैं
  • शाह महमूद कुरैशी ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्‍तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है
  • उन्‍होंने निराशा जताई कि अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय भारत के खिलाफ उनकी चिंताओं पर ध्‍यान नहीं दे रहा

इस्‍लामाबाद
भारत के खिलाफ झूठ पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के साथ नहीं देने पर पाकिस्‍तान के बड़बोले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भड़क उठे हैं। लश्‍कर आतंकी हाफिज सईद के घर के पास हुए विस्‍फोट के बहाने कुरैशी ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्‍तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उन्‍होंने इस बात पर निराशा जताई कि अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय भारत के खिलाफ पाकिस्‍तानी चिंताओं पर ध्‍यान नहीं दे रहा है।

कुरैशी ने कहा कि अगर समय से अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय ने ध्‍यान दिया होता तो लाहौर में जोहर टाउन इलाके में विस्‍फोट नहीं होता। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने दावा किया कि इस विस्‍फोट के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के हाथ होने के स्‍पष्‍ट साक्ष्‍य हैं। कुरैशी ने कहा कि ‘आंतक फैलाने’ के स्‍पष्‍ट साक्ष्‍य को देखते हुए एफएटीएफ की यह ड्यूटी है कि वह भारत से पूछे कि वह क्‍यों पाकिस्‍तान में आतंक‍ी गतिविधियों में मदद कर रहा है।
इमरान खान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत फिर बेपटरी
‘हाफिज सईद के घर के बाहर बम विस्फोट के पीछे भारतीय नागरिक’
कुरैशी ने कहा, ‘यदि एफएटीएफ भारत को इसके लिए नहीं कहता है तो यह उसका दोहरा मानदंड दर्शाता है। पाकिस्‍तान को इस दोहरे मानदंड के खिलाफ एक आपत्ति जताने का अधिकार है।’ उन्‍होंने कहा कि लाहौर विस्‍फोट के मुद्दे को वह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उठाएगा। दरअसल, आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण ही एफएटीएफ ने पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में डाल रखा है। पाकिस्‍तान इससे कर्ज नहीं ले पा रहा है और परेशान है। इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसुफ ने रविवार को आरोप लगाया था कि मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर एक शक्तिशाली बम विस्फोट के पीछे एक भारतीय नागरिक का हाथ था।

यह विस्फोट पिछले महीने हुआ था। लाहौर के जोहर टाउन में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में स्थित सईद के घर के बाहर 23 जून को कार के जरिए बम विस्फोट किया गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 24 अन्य जख्मी हुए थे। किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एनएसए यूसुफ ने दावा किया कि हमले का मास्टरमाइंड ‘एक भारतीय नागरिक है’ जिसका एक खुफिया एजेंसी से संबंध है।

‘मुख्य मास्टरमाइंड भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से संबंधित’

उन्होंने कहा, ‘इन आतंकवादियों के पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, फोरेंसिक विश्लेषण के जरिए, हमने मुख्य मास्टरमाइंड और इस आतंकवादी हमले के संचालकों की पहचान की है और हमें आपको यह सूचित करने में कोई शक या आपत्ति नहीं है कि मुख्य मास्टरमाइंड भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से संबंधित एक भारतीय नागरिक है और भारत में है।’ हालांकि उन्होंने कथित संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की। अतीत में, भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में कुछ आतंकी हमलों में भारत की संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर चुका है और कह चुका है कि ‘सबूत’ के तथाकथित दावे कल्पना की उपज हैं।
Lahore Blast: 30 किलो विस्‍फोटक, रिमोट से धमाका… हाफिज सईद के पूरे घर को उड़ाने की थी तैयारी
भारत ने पाकिस्‍तान के झूठे दावे की निकाली हवा

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसके हथकंडों से अवगत है और इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को प्रायोजित करने के प्रमाण को किसी और ने नहीं बल्कि उसके खुद के नेतृत्व ने माना है। इससे पहले कुरैशी ने भी आरोप लगाया था कि उनके देश में हुए कुछ आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ है, जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पिछले साल नवंबर में कहा था, ‘भारत विरोधी प्रचार की एक और बेकार कवायद है। भारत के खिलाफ सबूत के तथाकथित दावों की कोई विश्वसनीयता नहीं है, वे गढ़े गए हैं और कल्पना पर आधारित हैं।’

बाद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अपनी टीम को विस्फोट की जांच के निष्कर्षों के बारे में आज राष्ट्र को जानकारी देने का निर्देश दिया था और कहा था कि नागरिक और सैन्य खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय से ‘आतंकवादियों और उनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पहचान की गई।’ सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है। अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। वह आतंकवाद के वित्तपोषण के पांच मामलों में सजा काट रहा है। सईद के नेतृत्व वाला जमात-उद-दावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है। लश्कर 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Kayakalp Taila दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link