Farmers protest
Farmers Protest: इससे पहले भी सिंघु बॉर्डर के पास सिख उपदेशक संत राम सिंह ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. किसान केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं
पंजाब के तरण तारण के रहने वाले निरंजन सिंह को रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है.
नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर सोमवार को निरंजन नाम के किसान ने खुदकुशी की कोशिश की. तरनतारन का रहने वाला 65 साल का किसान निरंजन सोमवार को ही अपने साथियों के साथ सिंघु बॉर्डर आया था. निरंजन ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. निरंजन ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पंजाब के तरण तारण के रहने वाले निरंजन सिंह (Niranjan Singh) को रोहतक के पीजीआईएमएस (PGIMS) में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अभी स्थिर है. पुलिस सुसाइड नोट का सत्यापन कर रही है.
अधिकारी ने कहा, ‘हम उनका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.’
यह भी पढ़े: क्या सेक्स करने के बाद योगा करनी चाहिए?
बता दें कि इससे पहले भी सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) के पास सिख उपदेशक संत राम सिंह ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.
किसान केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर करीब चार हफ्तों से सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर डटे हुए हैं.