Faridabad News: 22 जुलाई से 8 दिन तक बंद रहेगा सोहना रोड फ्लाईओवर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

9
Faridabad News: 22 जुलाई से 8 दिन तक बंद रहेगा सोहना रोड फ्लाईओवर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Faridabad News: 22 जुलाई से 8 दिन तक बंद रहेगा सोहना रोड फ्लाईओवर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Edited by राहुल महाजन | Reported by ओमदेव शर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 20 Jul 2023, 8:48 am

Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर 22 जुलाई से सोहना फ्लाईओवर पर 8 दिन सफर न करने की सलाह दी है। 8 दिनों तक इस फ्लाईओवर की मुरम्मत का काम चलेगी। जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ये एडवाइजरी जारी की है।

 

फ्लाईओवर 22 से 29 जुलाई तक पूरी तरह बंद रहेगा।
फरीदाबाद: सोहना रोड फ्लाईओवर से निकलने वाले लोग ध्यान दें। पीडब्ल्यूडी की ओर से यहां 22 जुलाई से मरम्मत का काम किया जा रहा है, जिसके चलते फ्लाईओवर बंद करने का निर्णय लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि फ्लाईओवर 22 से 29 जुलाई तक पूरी तरह बंद रहेगा।ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, फ्लाईओवर पर मरम्मत करने के लिए पीडब्ल्यूडी को अनुमति मिल गई है। इस तरह आठ दिन के लिए फ्लाईओवर बंद रहेगा, इसलिए देरी से बचने के लिए औद्योगिक एरिया और सोहना आदि की ओर जाने वाले लोग ध्यान दें।सेक्टर-24, 25, 22 सरूरपुर, धौज, सिरमथला व सोहना की ओर जाने वाले वाहन चालकों को नैशनल हाइवे का इस्तेमाल कर जेसीबी चौक से जाना होगा। वहां से आने वाले वाहन भी इसी तरह आएंगे। वहीं एनआईटी एरिया और हार्डवेयर चौक की ओर जाने वालों को बाटा फ्लाईओवर से जाना होगा। ट्रैफिक थाना पुलिस प्रभारी दर्पण कुमार का कहना है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस लगाई जाएगी, ताकि लोगों को जाम से न जूझना पड़े।

बल्लभगढ़ से भरतपुर के लिए चलीं दो बसें
हरियाणा रोडवेज ने अब राजस्थान के भरतपुर के लिए बुधवार से दो बसें चला दी हैं। दोनों बसें बल्लभगढ़ बस स्टैंड से चलेंगी। एक बस मथुरा होकर जाएगी। दूसरी बस दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी होकर जाएगी। भरतपुर के लिए पहली बस सुबह 7 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से चलेगी। यह बस पलवल, होडल, मथुरा होकर भरतपुर जाएगी। दूसरी बस सुबह साढ़े सात बजे वाया दिल्ली कश्मीरी गेट आईएसबीटी होकर भरतपुर जाएगी। डिपो के डीआई भागीरथ शर्मा ने बताया कि दोनों बसों का संचालन बुधवार से शुरू किया गया है। भरतपुर से पहली बस सवा 12 बजे वाया दिल्ली होकर बल्लभगढ़ आएगी। दूसरी बस सवा दो बजे मथुरा होकर बल्लभगढ़ आएगी। इन दोनों बस के शुरू होने से मथुरा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। दोनों बसों का किराया करीब 180 रुपये है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News