Faridabad Crime News : बेटे के मर्डर केस में गवाही से रोका, नहीं माने पिता तो कार से कुचलकर मार डाला

140
Faridabad Crime News : बेटे के मर्डर केस में गवाही से रोका, नहीं माने पिता तो कार से कुचलकर मार डाला

Faridabad Crime News : बेटे के मर्डर केस में गवाही से रोका, नहीं माने पिता तो कार से कुचलकर मार डाला

हथीन : करीब सालभर पहले बेटे की हत्या और अब पिता को कार से कुचलकर मार डाला। कौंडल गांव में हुई वारदात में सामने आया कि बेटे के मर्डर केस में पिता मुख्य गवाह थे। 26 मई को कोर्ट में उनकी गवाही थी। आरोपियों ने उन्हें गवाही देने से रोका। पिता नहीं माने तो बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी, फिर कार को आगे-पीछे कर उन्हें कुचल दिया। मृतक राजवीर के भाई जगदीश ने मामले में हथीन थाने में दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं, हत्या से गुस्साए लोग सड़क पर बैठ गए। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर भी लोगों ने प्रदर्शन किया।

26 मई को होनी थी कोर्ट में सुनवाई
हथीन थाना प्रभारी जसवीर यादव ने बताया कि राजवीर की हत्या के मामले में उनके भाई जगदीश ने कौंडल निवासी प्रिंस, भूषण, शेर सिंह, अशोक, ललित, सचिन, संजय, अर्जुन, सुमित व खेड़ी कलां के पवन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। राजवीर के बेटे सत्यम पर पिछले साल 20 जून को हमला किया गया था। 25 जून को दिल्ली के अस्पताल में सत्यम की मौत हो गई थी। सत्यम की हत्या के मामले में उनके पिता राजवीर मुख्य गवाह थे। 26 मई को मामले में सुनवाई होनी है। परिवार का आरोप है है कि सत्यम की हत्या के मामले में फैसला करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। धमकियां दी जा रही थीं।
आरोपी घर आकर धमका रहे, पुलिस थाने से भगा देती है, गैंगरेप के बाद डर से स्कूल जाना छोड़ चुकी 12वीं की छात्रा का दर्द
शाम 5 बजे मोबाइल पर आया फोन
जगदीश ने बताया कि उनके पास शाम पांच बजे मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने कॉल कर बताया था कि राजवीर हथीन जयंती मोड़ पर अंधरोला रोड पर अचेत पड़े मौके पर पहुंचे तो वहां भीड़ खड़ी थी। खेतों पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि राजवीर की बाइक को जानबूझकर हथीन की तरफ से आई गाड़ी ने टक्कर मारी। इसके बाद राजवीर रोड पर गिरे तो उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर आगे-पीछे की गई। इसके बाद आरोपी गाड़ी को बहीन को तरफ लेकर फरार हो गए। जगदीश ने आरोप लगाया कि यह हत्याकांड सत्यम हत्याकांड से जुड़े लोगों ने ही किया है। उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थी। उनका आरोप है कि पुलिस ने कई आरोपियों को सत्यम हत्याकांड से निकाल दिया। इस कारण आरोपियों का दुस्साहस बढ़ गया।

Faridabad Crime: कलयुगी बेटे की करतूत, मां-बाप को बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर कैंची से वार कर ले ली जान
पुलिस से सुरक्षा मांगी थी पर बरती गई लापरवाही
हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने न कार्रवाई की और न ही सुरक्षा दी। परिवार का कहना है कि राजबीर ने पुलिस को आरोपियों से खतरा बताया था। कार पर फर्जी नंबर प्लेट थी। पिछले साल हुई सत्यम की हत्या के आरोप में पुलिस ने सौरव, प्रिंस, आदित्य, सचिन, सुमित, मनेंद्र और ललित के खिलाफ केस दर्ज किया था। जगदीश ने बताया कि पिछले सप्ताह वह अपने भाई राजबीर और किशन लाल के साथ डीएसपी से मिले थे। उन्हें धमकी देने के बात बताई थी। डीएसपी ने आरोपियों को पकड़ने की बात कही, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News