Fake Love Exposed: छत्तीसगढ़ से शुरू हुई प्रेम कहानी ताजमहल पहुंचते ही खत्म, धौलपुर में खुला प्रेमी का कच्चा चिट्ठा h3>
धौलपुर: एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ अलग दुनिया बसाने का ख्वाब देखा और घर से भाग आई। प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक माने जाने वाले ताजमहल (tajmahal agra) तक पहुंच भी गई लेकिन इसी बीच उसके साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ। प्रेम का नाटक करने वाला युवक वहां नहीं पहुंचा। दरअसल, लड़के को प्रेमिका नहीं, उसकी दौलत से प्यार था। और इसी लिए उसने लड़की से फोन पूछा कि साथ में कितने रुपये लाई हो? और जब जवाब सुना कि रुपये, गहने कुछ नहीं लाई, तो उसने फोन तक काट दिया। लड़की घर छोड़ चुकी थी। और जिस प्रेम के चक्कर में घर छोड़ा वो प्रेमी भी उसे छोड़ चुका था। ऐसे में वो अन्दर से बुरी तरह से टूट चुकी थी।
यह कहानी छत्तीसगढ़ की एक लड़की की है। दरअसल, राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन (dholpur railway station) पर मंगलवार को इस लड़की को रेलवे चाइल्डलाइन (railway childline) ने दस्तयाब किया है। लड़की रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी रो रही थी। रेलवे चाइल्डलाइन ने उससे पूछताछ करके बालकल्याण समिति (bal kalyan samiti) के समक्ष पेश किया है। बालकल्याण समिति की ओर से उसकी काउंसलिंग कराकर सखी सेंटर में भेजा गया है।
बालकल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि रेलवे चाइल्डलाइन ने एक लड़की को पेश किया है। जब लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। वह अपने घर से प्रेमी के कहने पर घर वालों को सोता हुआ छोड़कर घर से निकल आई। जब उसकी बात प्रेमी से हुई तो प्रेमी ने फोन पर पूछा कि ‘तुम्हारे पास किराए और रहने तथा खाने की व्यवस्था के लिए पैसे है क्या? मैंने मना किया कि में घर से पैसे लेकर नहीं आई हूं। तभी उसने कहा कि पैसे लेकर आ जाना जिसके बाद उसने फोन काट दिया।’
लड़की ने बताया कि वह शर्म की बजह से घर वापस नहीं गई। इसलिए वह घर से आगरा के लिए ट्रेन में बैठ कर निकल आई। जब वह धौलपुर स्टेशन पर उतरी तब उसको रोता हुआ देखकर रेलवे चाइल्डलाइन वहां पहुंची। जिसने लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है।
अजमेर के महावीर और सपना की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट, प्रेम विवाह के दूसरे ही दिन लेनी पड़ी पुलिस की शरण
बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि प्रेम संबंध का मामला लग रहा है। लड़की की काउंसलिंग करवाई जाएगी उसके बाद लड़की को सखी सेंटर में भेज दिया जायेगा। बालकल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिवारजनों ने अपने गृह जिले में धारा 363 आईपीसी का मामला दर्ज करा दिया है। लड़की के परिजन लड़की को लेने जब आएंगे तब लड़की के सर्वोच्च हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
बालकल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि रेलवे चाइल्डलाइन ने एक लड़की को पेश किया है। जब लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। वह अपने घर से प्रेमी के कहने पर घर वालों को सोता हुआ छोड़कर घर से निकल आई। जब उसकी बात प्रेमी से हुई तो प्रेमी ने फोन पर पूछा कि ‘तुम्हारे पास किराए और रहने तथा खाने की व्यवस्था के लिए पैसे है क्या? मैंने मना किया कि में घर से पैसे लेकर नहीं आई हूं। तभी उसने कहा कि पैसे लेकर आ जाना जिसके बाद उसने फोन काट दिया।’
लड़की ने बताया कि वह शर्म की बजह से घर वापस नहीं गई। इसलिए वह घर से आगरा के लिए ट्रेन में बैठ कर निकल आई। जब वह धौलपुर स्टेशन पर उतरी तब उसको रोता हुआ देखकर रेलवे चाइल्डलाइन वहां पहुंची। जिसने लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है।
अजमेर के महावीर और सपना की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट, प्रेम विवाह के दूसरे ही दिन लेनी पड़ी पुलिस की शरण
बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि प्रेम संबंध का मामला लग रहा है। लड़की की काउंसलिंग करवाई जाएगी उसके बाद लड़की को सखी सेंटर में भेज दिया जायेगा। बालकल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिवारजनों ने अपने गृह जिले में धारा 363 आईपीसी का मामला दर्ज करा दिया है। लड़की के परिजन लड़की को लेने जब आएंगे तब लड़की के सर्वोच्च हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।