Fahmaan Khan: फहमान खान की एंट्री से बदल सकता है ‘बिग बॉस’ का गेम, शिव ठाकरे को है खतरा! समझि‍ए क्‍यों और कैसे

171
Fahmaan Khan: फहमान खान की एंट्री से बदल सकता है ‘बिग बॉस’ का गेम, शिव ठाकरे को है खतरा! समझि‍ए क्‍यों और कैसे

Fahmaan Khan: फहमान खान की एंट्री से बदल सकता है ‘बिग बॉस’ का गेम, शिव ठाकरे को है खतरा! समझि‍ए क्‍यों और कैसे

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन मिड में पहुंच गया है। इस बार एविक्शन बहुत कम हुए हैं। यानी कि घर अभी भी भरा हुआ है और अब नए सदस्य की भी एंट्री होने जा रही है। यानी वाइल्ड कार्ड एंट्री। घर में आज (25 नवंबर) को एंट्री करेंगे फहमान खान। सुम्बुल तौकीर खान के खास दोस्त। इनके आने से सुम्बुल तो खुश होंगी ही, लेकिन और भी बहुत कुछ होगा। घरवालों को नया चेहरा देखने को मिलेगा। नई गॉसिप्स होंगी। नया टारगेट होगा और.. और गेम का कॉन्सेप्ट भी बदल जाएगा। कैसे? आइये आपको बताते हैं।

फहमान खान (Fahmaan Khan in Bigg Boss 16) के आने से कैसे गेम का कॉन्सेप्ट बदलेगा, ये जानने से पहले ये भी जान लीजिए कि ऐसा कहा जा रहा है कि फहमान खान वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं हैं। वो सिर्फ एक दिन के लिए घर के अंदर आए हैं। मेहमान बनकर। हालांकि, मेकर्स ने प्रोमो में उन्हें इस सीजन का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कहा है। अब वो कंटेस्टेंट हैं या मेहमान, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन आइये ये जानते हैं कि उनकी एंट्री में घर में क्या-क्या बदलेगा।

Sumbul Touqeer: वाह! बिग बॉस ने TRP के लिए की सारी हदें पार, 19 साल की सुम्बुल तौकीर खान की इज्जत की तार-तार
जैस्मीन और अली के साथ भी यही हुआ था


पहले आपको याद दिलाते हैं, जैस्मीन भसीन और अली गोनी का किस्सा। क्यों? क्योंकि जैस्मीन-अली और सुम्बुल-फहमान का केस एक जैसा ही लग रहा है। जैस्मीन जब ‘बिग बॉस 14’ में आई थीं, तब वो भी शुरू-शुरू में सुम्बुल की तरह ही बहुत स्ट्रॉन्ग लगी थीं। लेकिन धीरे-धीरे वो भीड़ में गुम हो गई थीं। फिर उनके खास दोस्त अली गोनी की एंट्री कराई गई। अली ने जैस्मीन को सपोर्ट तो किया, लेकिन वो उनसे ज्यादा निखर कर सामने आए। उनकी पर्सनैलिटी को ऑडियंस ने पसंद किया। राहुल वैद्य संग उनकी गहरी दोस्ती भी हुई और इस दोस्ती पर भी लोगों ने खूब प्यार लुटाया था।

सुम्बुल से ज्यादा निखर कर आएंगे फहमान

अब बात करते हैं फहमान खान की। इनकी पर्सनैलिटी भी ऐसी ही दिखाई दे रही है। वो इससे पहले सुम्बुल (Sumbul Touqueer Khan) के साथ रिएलिटी शो में नजर आए थे और वहां पर अपनी स्ट्रॉन्ग इंडिविजुअल पर्सनैलिटी से सभी को इंप्रैस कर दिया। उनके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि वो उनका ओपिनियन और लॉजिक सही होते हैं। वो सुम्बुल को कितना सपोर्ट करेंगे, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन ये जरूर कह सकते हैं कि वो सुम्बुल से ज्यादा निखर कर सामने आ सकते हैं।

घर में घुसते ही दिखा दिया आईना

इसका ताजा उदाहरण इस वीडियो में देखा जा सकता है, जो कुछ समय पहले ही आया है। घर के अंदर पहुंचे फहमान ने सलमान खान के कहने पर सबकी ‘गलतफहमी के गुब्बारे’ फोड़े। उन्होंने शालीन को लेकर कहा कि वो उन्हें लगता है कि वो सही करते हैं, लेकिन चीजें गलत दिखती हैं। इसके बाद उन्होंने शिव ठाकरे को लेकर कहा कि ‘वो सोचते हैं कि एक बिग बॉस तो मैंने जीत लिया है, यहां तो मैं ऐसे दिमाग लगाऊंगा कि सबको अपनी टीम में लाऊंगा और जीत जाऊंगा।’ बात यहां पर ‘गलतफहमी का गुब्बारा’ फोड़ने की नहीं है, बात यहां पर है कि तरीके से फहमान ने ‘कंबल लपेटकर सबको पीटा’ है, वो काबिले तारीफ है।

शिव ठाकरे के गेम को खतरा!

इस सीजन से ऑडियंस को सबसे ज्यादा शिकायत इसी बात से है कि कुछ कंटेस्टेंट्स मजबूत तो हैं, लेकिन उनमें विनर क्वालिटी नहीं है। सिवाय शिव ठाकरे के। प्रियंका चाहर चौधरी भी मजबूत थीं, लेकिन उन्होंने दर्शकों को इरिटेट कर-करके अपना गेम बिगाड़ लिया। शालीन भनोट या टीना दत्ता के पास ‘लव एंगल’ के अलावा और कुछ नहीं है। अर्चना फेमस हैं, लेकिन उनके अंदर विनर वाला एक्स फैक्टर नहीं है। अभी तक सिर्फ शिव ही है, जो जैसे आए थे, अभी तक वैसे ही है। बल्कि हर दिन उनका गेम बढ़िया ही हुआ है। बीते एपिसोड में जब पूरा घर सुम्बुल के खिलाफ था, तब शिव ही उनके पास मौजूद थे। उनकी यही बातें लोगों को पसंद आती है। इसी वजह से फहमान के आने से शिव को ही ज्यादा खतरा है। कहा जा रहा है कि फहमान के आने से शिव का गेम खराब हो सकता है। क्योंकि फहमान और शिव दोनों ही स्ट्रॉन्ग हैं। इसलिए दोनों के बीच टक्कर तो होगी ही होगी। हां ये अलग बात है कि आगे चढ़कर दोनों अच्छे दोस्त बन सकते हैं।