Fact Check: क्या Urfi Javed शूट कर रही थीं Adult Film? पुलिस ने की पिटाई, सच आया सामने h3>
उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया की सबसे चर्चित हस्ती में से एक हैं। रोज यह किसी-न-किसी वजहों से सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपने खुलासे की वजह से तो कभी अपने अतरंगी स्टाइल (Urfi javed Clothing Style) की वजह से। लेकिन ऐक्ट्रेस को लोगों की बातें से और उनकी आलोचनाओं का जरा भी फर्क नहीं पड़ता। वह अपनी ही धुन में मगन रहती हैं, जो अच्छा लगता है, वो ही करती हैं। अब एक बार फिर इनके बारे में चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने इन्हें एक कथित एडल्ट फिल्म की शूटिंग (Urfi Javed Films) करते हुए पकड़ लिया है। इसका एक वीडियो भी वायल हो रहा है।
कंटेंट क्रिएटर रोहित गुप्ता के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उर्फी एक ऑफिस में नजर आ रही हैं। यहां वह एक फिल्म के डायरेक्टर से मुलाकात करने पहुंची थीं। वहां डायरेक्टर उन्हें फिल्म के बारे में बता रहे हैं कि ये एक सीक्रेट प्रोजेक्ट है। इसमें रणबीर कपूर के बतौर विलेन कास्ट किया गया है। अब इतना सुनते ही उर्फी खुशी से झूम उठती हैं। वह एक्साइटेड हो जाती हैं।
उर्फी जावेद के साथ बन रही थी फिल्म
उर्फी की फिल्म में यूगांडा से आया था ऐक्टर
वीडियो में आगे डायरेक्टर उन्हें बताते हैं कि इस फिल्म में लीड ऐक्टर के रोल के लिए किसी विदेशी कलाकर को हायर किया जाएगा। और बादशाह इस फिल्म का म्यूजिक कम्पोज करेंगे। इसके बाद रोहित खुद को दूसरा डायरेक्टर बताते हुए सीन में एंटर करते हैं और उस ऐक्टर को साथ ले आते हैं, जो फिल्म में लीड रोल करेगा। जब उसे देखकर उर्फी पूछती हैं कि वह तो फिल्म में उनके अपोजिट किसी विदेशी ऐक्टर को कास्ट करने वाले थे, तब उसे बताया जाता है कि ये यूगांडा से आया है।
उर्फी पर एडल्ट फिल्म बनाने का लगा आरोप
मौके पर आ धमकी पुलिस, उर्फी हुईं हैरान
इसके बाद ये सभी उर्फी को एक ऑडिशन के लिए बुलाते हैं, जिसमें उन्हें उस ऐक्टर के साथ एक्ट करना होता है। इस दौरान उन्हें आजीब से कुछ डायलॉग्स भी दिए जाते हैं। इसके बाद वहां पुलिस भी आ जाती है। तीन आदमियों के साथ अकेली उर्फी को देखकर वह उन कथित डायरेक्टर और ऐक्टर की पिटाई करने लग जाती है, तो सभी सारा इल्जाम उर्फी पर डाल देते हैं।
उर्फी जावेद ने मैनेजर को हड़काया
क्या असल में शूट हो रही थी एडल्ट फिल्म?
यह सब नजारा देख उर्फी को गुस्सा आ गया। उन्होंने फौरन मैनेजर को कॉल किया और उस पर इस तरह के ऑडिशन शेड्यूल करने के लिए चिल्लाने लगी। तब उसके मैनेजर ने बताया कि ये सब उसके साथ एक छोटा-सा मजाक था, जो प्लांड था। असल में तो वहां न कोई एडल्ट फिल्म शूट हो रही थी और न वह सभी ऐक्टर-डायरेक्टर थे।
उर्फी जावेद के साथ हुआ था मजाक
जब रिश्तेदारों ने उर्फी को पॉर्न स्टार कहा था
बता दें कि उर्फी ने हाल ही में बताया था कि जब वह 15 साल की थीं, तब उनकी तस्वीर किसी ने फेसबुक से निकालकर पॉर्नसाइट पर अपलोड कर दी थी। जिसके बाद उनके परिवारवालों के साथ-साथ पूरा शहर, कस्बा सब कोसने लगे थे। यहां तक कि उनके रिश्तेदारों ने तो उनको पॉर्न स्टार करना शुरू कर दिया था। इन बातों से हालांकि उस समय उर्फी बहुत आहत हुई थीं। वह सुसाइड अटेम्प्ट भी करने वाली थीं, लेकि बाद में उन्होंने खुद को संभाल लिया और आज वह एक मजबूत महिला के रूप में सबकुछ फेस करती हैं।
उर्फी जावेद के साथ बन रही थी फिल्म
उर्फी की फिल्म में यूगांडा से आया था ऐक्टर
वीडियो में आगे डायरेक्टर उन्हें बताते हैं कि इस फिल्म में लीड ऐक्टर के रोल के लिए किसी विदेशी कलाकर को हायर किया जाएगा। और बादशाह इस फिल्म का म्यूजिक कम्पोज करेंगे। इसके बाद रोहित खुद को दूसरा डायरेक्टर बताते हुए सीन में एंटर करते हैं और उस ऐक्टर को साथ ले आते हैं, जो फिल्म में लीड रोल करेगा। जब उसे देखकर उर्फी पूछती हैं कि वह तो फिल्म में उनके अपोजिट किसी विदेशी ऐक्टर को कास्ट करने वाले थे, तब उसे बताया जाता है कि ये यूगांडा से आया है।
उर्फी पर एडल्ट फिल्म बनाने का लगा आरोप
मौके पर आ धमकी पुलिस, उर्फी हुईं हैरान
इसके बाद ये सभी उर्फी को एक ऑडिशन के लिए बुलाते हैं, जिसमें उन्हें उस ऐक्टर के साथ एक्ट करना होता है। इस दौरान उन्हें आजीब से कुछ डायलॉग्स भी दिए जाते हैं। इसके बाद वहां पुलिस भी आ जाती है। तीन आदमियों के साथ अकेली उर्फी को देखकर वह उन कथित डायरेक्टर और ऐक्टर की पिटाई करने लग जाती है, तो सभी सारा इल्जाम उर्फी पर डाल देते हैं।
उर्फी जावेद ने मैनेजर को हड़काया
क्या असल में शूट हो रही थी एडल्ट फिल्म?
यह सब नजारा देख उर्फी को गुस्सा आ गया। उन्होंने फौरन मैनेजर को कॉल किया और उस पर इस तरह के ऑडिशन शेड्यूल करने के लिए चिल्लाने लगी। तब उसके मैनेजर ने बताया कि ये सब उसके साथ एक छोटा-सा मजाक था, जो प्लांड था। असल में तो वहां न कोई एडल्ट फिल्म शूट हो रही थी और न वह सभी ऐक्टर-डायरेक्टर थे।
उर्फी जावेद के साथ हुआ था मजाक
जब रिश्तेदारों ने उर्फी को पॉर्न स्टार कहा था
बता दें कि उर्फी ने हाल ही में बताया था कि जब वह 15 साल की थीं, तब उनकी तस्वीर किसी ने फेसबुक से निकालकर पॉर्नसाइट पर अपलोड कर दी थी। जिसके बाद उनके परिवारवालों के साथ-साथ पूरा शहर, कस्बा सब कोसने लगे थे। यहां तक कि उनके रिश्तेदारों ने तो उनको पॉर्न स्टार करना शुरू कर दिया था। इन बातों से हालांकि उस समय उर्फी बहुत आहत हुई थीं। वह सुसाइड अटेम्प्ट भी करने वाली थीं, लेकि बाद में उन्होंने खुद को संभाल लिया और आज वह एक मजबूत महिला के रूप में सबकुछ फेस करती हैं।