Face App इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है ये खतरा

642

सोशल मीडिया मंच पर बाकी दूसरे ऐप्स को पछाड़कर इस वक्त फेस ऐप शिखर पर बना हुआ है और अभिनेता, अभिनेत्री, खिलाड़ी समेत आम लोग भी इस ऐप का इस्तेमाल कर फिल्टर की गई फोटोज को जमकर शेयर कर रहे हैं, लेकिन इससे सुरक्षा और निजता पर खतरा हो सकता है।

दरअसल, कुछ दिन पहले ही सुर्खियों में बने इस ऐप को लेकर अमेरिकी नेता चिंतित हैं। अमेरिकी सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने बुधवार को पत्र भेजकर एफबीआई और फेडरल ट्रेड कमीशन से इस ऐप  को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए जांच करने  की मांग की।

तेजी से लोकप्रिय हो रहे फेस ऐप पर चक शूमर का कहना है कि इस ऐप के जरिए हैकर्स की पहुंच लाखों अमेरिकी नागरिकों के फोन में हो सकती है और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो सकता है।

बता दें कि दुनियाभर के मुल्कों के अलावा यह ऐप हिन्दुस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खास जगह बना रहा है। फेस ऐप रशिया की वायरलैस लैब कंपनी द्वारा बनाया गया है। इसकी खासियत यह है कि इंसान बूढ़ा होने पर कैसा दिख सकता है, उसकी पहचान यह करता है और फिल्टर के जरिए एक संभावित तस्वीर का निर्माण करता है।

ये भी पढ़ें : हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर ट्रम्प का रिएक्शन, कही यह बात