Export From India: चीन उलझा कोरोना में तो भारत से इन चीजों का 29 फीसदी बढ़ा निर्यात h3>
नई दिल्ली: पिछला साल कोरोना के साए में बीता। हालांकि, इसके चपेट में भारत (India) भी था, लेकिन चीन (China) पर इसका असर कुछ ज्यादा ही था। इस वजह से चीन से हस्तशिल्प का निर्यात (Handicrafts Export) घट गया था। इसका फायदा भारतीय निर्यातकोंं (Indian Exporters) को दिखा। तभी तो पिछले साल इन वस्तुओं का निर्यात 29 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गया। पिछले कुछ वर्षों के दौरान यह पहला मौका है, जबकि हस्तशिल्प का निर्यात इतना उछला हो।
11 महीने में ही 29 फीसदी से ज्यादा बढ़ा निर्यात
साल 2020-21 के दौरान हस्तशिल्प की वस्तुओं का निर्यात 25679.98 करोड़ रुपये (US $ 3459.75 Million) का रहा था। यह एक वर्ष पहले के मुकाबले महज 1.62 फीसदी का ग्रोथ था। लेकिन चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान ही 29626.96 करोड रुपये (US $ 3981.72 Million) का निर्यात हो चुका है। यह रुपये के लिहाज से 29.18 फीसदी और डॉलर के हिसाब से 29.09 फीसदी की बढ़ोतरी है।
चीन रहा परेशान तो हमारा बढ़ा निर्यात
भारत सरकार से स्टार एक्सपोर्ट हाउस (Star Export House) का दर्जा प्राप्त कंपनी एक्समार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर और एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल फोर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) में कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के सदस्य राजेश कुमार जैन का कहना है कि चीन की वजह से हमें लाभ मिला है। उनका कहना है कि पिछले साल चीन में कोरोना का कहर कुछ ज्यादा ही रहा। इस वजह से वह हैंडीक्राफ्ट के एक्सपोर्ट पर उतना ध्यान नहीं दे पाया, जितना पहले देता था। इसे भारतीय निर्यातकों ने अवसर के रूप में लिया। इसका परिणाम सामने है।
इस साल की भी है पूरी तैयारी
एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ऑफ हैंडिक्राफ्ट (EPCH) के डीजी राकेश कुमार का कहना है कि इस साल भी कम से कम 15 फीसदी की ग्रोथ का टार्गेट है। इसी हिसाब से तैयारी चल रही है। इसी क्रम में हैंडिक्राफ्ट के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी पांच दिवसीय IHGF-दिल्ली फेयर का आयोजन आगामी 30 मार्च से तीन अप्रैल के बीच किया जा रहा है। इसमें देश भर से 2500 से भी ज्यादा एक्जिबिटर्स अपने सामानों को दिखाने आ रहे हैं। इस दौरान 14 प्रोडक्ट कैटेगरी में 2000 से भी ज्यादा नए प्रोडक्ट और 300 से भी ज्यादा नए डिजाइन दिखाए जाएंगे।
90 से भी ज्यादा देशों से आ रहे हैं बायर्स
कुमार ने बताया कि IHGF-दिल्ली फेयर में यूके, यूएसए, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, स्विटजरलैंड, नार्वे, ग्रीस, इटली, स्वीडन समेत 90 से भी ज्यादा देशों के 5500 से भी ज्यादा बायर्स आ रहे हैं। इसके साथ ही भारत के बड़े आॅनलाइन रिटेलर्स जैसे ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस ब्रांड लिमिटेड, फैब इंडिया, प्रैक्सिस रिटेल लिमिटेड, आदित्य बिरला फैशंस लिमिटेड, वेस्टसाइड, फ्यूचर ग्रुप, हैंडिक्राफ्ट बाजार आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
कौन हैं शमा सिकंदर के दूल्हे राजा? जानिए इस कपल की मजेदार लव स्टोरी
अगला लेखदिल्ली सरकार ने विधानसभा में 2021-22 के लिए ‘आउटकम बजट’ की स्थिति रिपोर्ट पेश की
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
11 महीने में ही 29 फीसदी से ज्यादा बढ़ा निर्यात
साल 2020-21 के दौरान हस्तशिल्प की वस्तुओं का निर्यात 25679.98 करोड़ रुपये (US $ 3459.75 Million) का रहा था। यह एक वर्ष पहले के मुकाबले महज 1.62 फीसदी का ग्रोथ था। लेकिन चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान ही 29626.96 करोड रुपये (US $ 3981.72 Million) का निर्यात हो चुका है। यह रुपये के लिहाज से 29.18 फीसदी और डॉलर के हिसाब से 29.09 फीसदी की बढ़ोतरी है।
चीन रहा परेशान तो हमारा बढ़ा निर्यात
भारत सरकार से स्टार एक्सपोर्ट हाउस (Star Export House) का दर्जा प्राप्त कंपनी एक्समार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर और एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल फोर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) में कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के सदस्य राजेश कुमार जैन का कहना है कि चीन की वजह से हमें लाभ मिला है। उनका कहना है कि पिछले साल चीन में कोरोना का कहर कुछ ज्यादा ही रहा। इस वजह से वह हैंडीक्राफ्ट के एक्सपोर्ट पर उतना ध्यान नहीं दे पाया, जितना पहले देता था। इसे भारतीय निर्यातकों ने अवसर के रूप में लिया। इसका परिणाम सामने है।
इस साल की भी है पूरी तैयारी
एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ऑफ हैंडिक्राफ्ट (EPCH) के डीजी राकेश कुमार का कहना है कि इस साल भी कम से कम 15 फीसदी की ग्रोथ का टार्गेट है। इसी हिसाब से तैयारी चल रही है। इसी क्रम में हैंडिक्राफ्ट के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी पांच दिवसीय IHGF-दिल्ली फेयर का आयोजन आगामी 30 मार्च से तीन अप्रैल के बीच किया जा रहा है। इसमें देश भर से 2500 से भी ज्यादा एक्जिबिटर्स अपने सामानों को दिखाने आ रहे हैं। इस दौरान 14 प्रोडक्ट कैटेगरी में 2000 से भी ज्यादा नए प्रोडक्ट और 300 से भी ज्यादा नए डिजाइन दिखाए जाएंगे।
90 से भी ज्यादा देशों से आ रहे हैं बायर्स
कुमार ने बताया कि IHGF-दिल्ली फेयर में यूके, यूएसए, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, स्विटजरलैंड, नार्वे, ग्रीस, इटली, स्वीडन समेत 90 से भी ज्यादा देशों के 5500 से भी ज्यादा बायर्स आ रहे हैं। इसके साथ ही भारत के बड़े आॅनलाइन रिटेलर्स जैसे ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस ब्रांड लिमिटेड, फैब इंडिया, प्रैक्सिस रिटेल लिमिटेड, आदित्य बिरला फैशंस लिमिटेड, वेस्टसाइड, फ्यूचर ग्रुप, हैंडिक्राफ्ट बाजार आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
कौन हैं शमा सिकंदर के दूल्हे राजा? जानिए इस कपल की मजेदार लव स्टोरी
News