मुकेश अंबानी के घर Antilia के पास खड़ी SUV से मिला विस्फोटक, सरकार ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

337
मुकेश अंबानी के घर Antilia के पास खड़ी SUV से मिला विस्फोटक, सरकार ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

मुंबई: दक्षिण मुंबई में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) से कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियों मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई. गुरुवार शाम को जब स्कॉर्पियों गाड़ी के पास बम डिस्पोजल स्क्वाड गई तो उस गाड़ी में 20 जिलेटिन की रॉड मिली थी. इस हाई प्रोफाइल मामले की गंभीरता तो देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौप दी है.

एंटीलिया से 200 मीटर दूरी पर मिली विस्फोटक से भरी कार

हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित एंटीलिया (Antilia) से महज 200 मीटर की दूरी पर जिलेटिन विस्फोटक से भरी गाड़ी के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल खड़े हो गए है. जिलेटिन रॉड मिलने के बाद से इस मामले में आतंकी एंगल से जांच करने के लिए एटीएस की टीम भी जुट गई है. इन सबके बीच संदिग्ध गाड़ी मिलने और एंटीलिया पर खतरे को देखते मुंबई पुलिस, सीआरपीएफ और मुकेश अंबानी की निजी सुरक्षा ने सुरक्षा काफी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: क्यों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी कभी हिंदू नहीं थे?

सीसीटीवी खंगाल रही है एटीएस

देर रात एटीएस और क्राइम ब्रांच उस विजय स्टोर दुकान में दोबारा लैपटॉप और पेनड्राइव के साथ गई, जिस दुकान के सीसीटीवी में वो जिलेटिन रॉड से लदी स्कॉर्पियों गाड़ी दिखाई दी. वही इस स्टोर के मालिक राजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब वो दुकान खोलने आए थे तो थोड़ी देर बाद उन्हें वो स्कॉर्पियों गाड़ी संदिग्ध लगी, क्योंकि वो वह लोकल एरिया की नहीं लग रही थी और उस पर काफी धूल भी थी. राकेश सिंह ने यह भी बताया कि जो सीसीटीवी फुटेज एटीएस और क्राइम ब्रांच ने लिए उसमें काफी देर तक स्कॉर्पियों चलाने वाला शख्स गाड़ी से नहीं उतरा. एटीएस अब वापस से बुधवार देर रात 1 बजे से गुरुवार दोपहर 2 बजे तक कि फुटेज खंगाल रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कब और कहा निकला.

हाई अलर्ट पर मुंबई पुलिस

इन सबके बीच देर रात मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन  में आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506(2),120(B) IPC और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और जगह-जगह नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच कर रही है.

Source link