Exclusive Video: शालिग्राम विवाद में पीड़ित परिवार का खुलासा, जानें शिकायत पर क्या बोले थे बागेश्वर सरकार
पवन तिवारी | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 24 Feb 2023, 12:13 am
छतरपुर: बागेश्वर धाम सरकार के भाई शालिग्राम विवाद के बाद से गढ़ा गांव में नहीं हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि शादी में बज रहे गाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इस विवाद के बाद शालिग्राम गर्ग हंगामा करते हुए मारपीट करने लगे। बागेश्वर धाम सरकार से भी पीड़ित परिवार ने शिकायत की थी। इस शिकायत पर पीड़ित परिवार से बाबा ने कहा था कि गलती तो हो गई है। फिलहाल परिवार का कहना है कि अब हम इस मामले में ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। हमने पुलिस में केस दर्द करा दिया है, आगे का काम पुलिस का है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।