Ex CM वसुंधरा की कार को टक्कर मारने के बाद युवती बोली- सॉरी मैम, राजे ने नसीहत दी, पुलिस को कार्रवाई से रोका

153
Ex CM वसुंधरा की कार को टक्कर मारने के बाद युवती बोली- सॉरी मैम, राजे ने नसीहत दी, पुलिस को कार्रवाई से रोका

Ex CM वसुंधरा की कार को टक्कर मारने के बाद युवती बोली- सॉरी मैम, राजे ने नसीहत दी, पुलिस को कार्रवाई से रोका

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में वसुंधरा के पास वाला गेट क्षत्रिग्रस्त हुआ है। कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को वसुंधरा ने रोका। टक्कर मारने वाली युवती ने सॉरी कहा तो वसुंधरा ने भी ध्यान से चलाने की नसीहत दी।

 

हाइलाइट्स

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, राजे के पास वाला गेट टूटा
  • जयपुर के विद्याधर नगर इलाके का मामला
  • टक्कर माने वाली युवती ने कहा सॉरी, तो वसुंधरा ने भी नसीहत देकर जाने दिया
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara raje)की मर्सडीज कार जयपुर के विद्याधरनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुधवार 2 मार्च को वसुंधरा राजे किसी कार्य से जयपुर के विद्याधरनगर पहुंची थीं। वापस लौटते समय बियानी कॉलेज के पास घूमाव के दौरान राजे की मर्सडीज कार को एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे से वसुंधरा राजे भी काफी डर गई थी। राजे कार के आगे वाली सीट पर बैठी थी और टक्कर मारने वाली कार भी राजे के पास वाले गेट से आकर भिड़ी थी। राजे की कार के दायीं तरफ वाला गेट काफी क्षतिग्रस्त हो गया।

कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस को वसुंधरा ने रोका
हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद विद्याधर नगर थाना पुलिस और दुर्घटना पुलिस मौके पर पहुंची। राजे की कार को टक्कर मारने वाली कार को एक युवती चला रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती काफी घबरा गई थी। वह वसुंधरा राजे से माफी मांगने लगी। राजे ने घबराई युवती को माफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को कार्रवाई के लिए राजे ने मना कर दिया। राजे ने युवती से कहा कि अब वह ध्यान से कार चलाया करें। अचानक सड़क पर ना आएं। युवती ने राजे की बात मानते हुए कहा कि वे हमेशा ध्यान से कार चलाएंगी।
वसुंधरा के जन्मदिन पर सैलाब को देखकर नेताओं का बुखार उतर जाएगा, राजावत ने डॉ. पूनियां पर साधा निशाना
पुलिस रूट नहीं मांगा था पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने
वसुंधरा राजे बिना किसी को सूचना दिए विद्याधर नगर की ओर किसी कार्य से गई थी। उनके साथ मर्सडीज का चालक और उनके ओएसडी महेन्द्र भारद्वाज थे। राजे कार में आगे बैंठी थी और महेन्द्र भारद्वाज पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। निजी कार्य से जाने की वजह से वसुंधरा राजे के विद्याधर नगर जाने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। इस वजह से रूट लाइन नहीं मिली थी। हादसा होने के बाद पुलिस को पता चला कि राजे की मर्सडीज को किसी कार ने टक्कर मार दी है। इसके बाद पुलिस दौड़ कर मौके पर पहुंची।

Rajasthan : अशोक गहलोत सरकार की राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट जारी, इन 74 नेताओं को जिम्मा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : vasundhra raje’s car hit by another vehicle in jaipur ex-cm not hurt says police officials
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News