EVM Controversy: यूपी चुनाव रिजल्ट से पहले EVM पर घमासान, सपा कार्यकर्ता का कई जिलों में प्रदर्शन, जानें ताजा अपडेट h3>
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election 2022) विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर से ईवीएम (EVM Controversy) चर्चा में है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav On EVM) ने ईवीएम फ्रॉड (EVM Fraud Allegation) का मुद्दा उठाया है। सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए गए थे जिसके हिसाब से भारतीय जनता पार्टी (BJP Uttar Pradesh) दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है। ऐसे में बीजेपी का कहना है कि अपनी संभावित हार को देखते हुए अखिलेश यादव बौखला गए हैं और इसलिए ईवीएम पर दोष मढ़ने लगे हैं। वहीं वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में ईवीएम को लेकर विवाद हो रहा है। कई जगह सपा कार्यकर्ता ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
दरअसल वाराणसी में पहाड़िया स्थित स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। दो गाड़ियों को सपा कार्यकर्ताओं की ओर से पकड़ने का दावा किया गया। गाड़ी में ईवीएम और मुहर होने का सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया। इसके साथ ही सपा कार्यकर्ता चुनाव में प्रयुक्त इवीएम की सुरक्षा में लगे पैरा मिलिट्री के जवानों से भी उलझ गए। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम की बात अफवाह है। चुनाव में इस्तेमाल सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील है। सीसीटीवी की निगरानी में सभी दल नज़र रखे हैं। पकड़ी गई गाड़ी में डेमो ईवीएम जिसे ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया गया। लेकिन सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे।
कन्नौज में सपाइयों ने EVM सुरक्षा को लेकर ढोलक-मजीरा के साथ किया प्रदर्शन
यूपी में नतीजे से पहले एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा गरमा गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों के बाद कन्नौज में ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर मंडी समिति स्थल पर पहुंचे सपाइयों ने ढोल–मजीरा के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने नारेबाजी भी की। कहा- नारा लगाओ जोरों से देश बचाओ चोरों से।
जहां BJP हार रही, वहां वोटिंग धीमी करने का निर्देश: अखिलेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिए वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि यूपी के अधिकारी अपने अधीनस्थों को निर्देश दे रहे हैं कि जहां भाजपा हार रही है, वहां मतगणना धीमी कर दी जाए।
वाराणसी डीएम के ट्रांसफर की मांग
सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर वाराणसी में अवैध रूप से ईवीएम को स्ट्रांग रूम से बाहर ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने वाराणसी के डीएम के ट्रांसफर की मांग की है।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
कन्नौज में सपाइयों ने EVM सुरक्षा को लेकर ढोलक-मजीरा के साथ किया प्रदर्शन
यूपी में नतीजे से पहले एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा गरमा गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों के बाद कन्नौज में ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर मंडी समिति स्थल पर पहुंचे सपाइयों ने ढोल–मजीरा के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने नारेबाजी भी की। कहा- नारा लगाओ जोरों से देश बचाओ चोरों से।
जहां BJP हार रही, वहां वोटिंग धीमी करने का निर्देश: अखिलेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिए वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि यूपी के अधिकारी अपने अधीनस्थों को निर्देश दे रहे हैं कि जहां भाजपा हार रही है, वहां मतगणना धीमी कर दी जाए।
वाराणसी डीएम के ट्रांसफर की मांग
सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर वाराणसी में अवैध रूप से ईवीएम को स्ट्रांग रूम से बाहर ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने वाराणसी के डीएम के ट्रांसफर की मांग की है।
News