राजधानी के हर विकास खण्ड से पांच ग्राम पंचायतों को गौरवान्वित ग्राम में चयनित किए जाने के निर्देश मिले हैं। जिले में वृहद स्तर पर संचालित हो रहीं विभिन्न सरकारी विभागों की विभिन्न योजनाएं जो इन ग्राम पंचायतों में पूर्ण हो गई हैं। ऐसी ग्राम पंचायतों को चयनित कर उन्हें गौरवान्वित ग्राम घोषित करना है।
जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हर विकास खण्ड से 5 ग्राम पंचायतों को गौरवान्वित ग्राम में चयनित करने का लक्ष्य है। राजधानी में आठ विकास खण्ड हैं। वहीं इन आठों विकास खण्डों में 570 ग्राम पंचायतें हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी विभागों से जो योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में साल 2017-18 के लिए चल रही हैं और वे इन ग्राम पंचायतों में पूरी हो चुकी हैं। उन्हें गौरवान्वित ग्राम में चयनित करना है। ये योजनाएं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल पुष्टाहार विभाग, जल निगम, जिला पंचायत राज विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग से जुड़ी हुई हैं। इन गौरवान्वित ग्रामों की सूची तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी जानी है।
देखे जाएंगे ये कार्य और होगी रैकिंग
स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा-कचरा निस्तारण की व्यवस्था
नालियों के निर्माण
सोक पिट का निर्माण
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के काम
आपरेशन कायाकल्प योजनान्तरगत आदर्श विद्यालयों
पंचायत घरों का सौंदर्यीकरण
ग्राम स्तर पर पुस्तकालय की व्यवस्था
तालाबों का सौंदर्यीकरण
पौधरोपण
राष्ट्रीय पोषण मिशन
मिशन इंद्रधनुष
मिजिल्स रूबेला अभियान
पेयजल की समुचित व्यवस्था