ENG vs NZ 3rd Test: डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल फिर बने न्यूजीलैंड के संकट मोचन, किया ये कारनामा! h3>
ENG vs NZ 3rd Test, Day 1: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला हेडिंगले लीड्स में खेला जा रहा है। कीवी टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहले दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन लगा दिए हैं। एक समय ऐसा था जब आधी महमान टीम 123 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। तब डेरिल मिशेल (78) और टॉम ब्लंडेल (45) एक बार फिर न्यूजीलैंड टीम के संकट मोचन बने और 6ठें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट नहीं दी।
LEIC vs IND: जो रूट को कॉपी कर विराट कोहली ने की मैदान पर ऐसा जादू करने की कोशिश, जानें फिर क्या हुआ?
टॉम लैथम और ऊपर क्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश
2-0 से टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भी जोरदार शुरुआत की। पहले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने टॉम लैथम को शून्य पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाय। इसके बाद विल यंग (20), केन विलियमसन (31) और डेवन कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड ने अन्य तीन विकेट खोए। 83 रन पर कीवी टीम अपने 4 बल्लेबाज खो चुकी थी। तब निकोलस को मिशेल मार्श का साथ मिला। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए सधी हुई साझेदारी की थी मगर किस्मत को शायद कुछ और मंजूर था।
बेहद ही खराब अंदाज में आउट हुए निकोलस
98 गेंदों पर 19 रन बनाकर सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे निकोलस ने जैक लीच के 56वें ओवर में सामने की तरफ शॉट खेलना चाहा। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मिशेल ने अपनी ओर शॉट आता देख पीछे हटने की कोशिश की मगर गेंद उनके बैट पर लगकर मिड ऑफ की दिशा में तैनात ऐलेक्स लीस के हाथों में जा पहुंची। क्रिकेट के इतिहास के यह सबसे निराशाजनक विकेट में से एक था।
कौन है रोमन वॉकर? जिसने रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पांच भारतीय बल्लेबाजों की बजाई बैंड
डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल बने संकट मोचन
5वें विकेट के लिए डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल ने 102 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला साथ, इंग्लिश टीम को कोई विकेट भी नहीं दी। दिन का खेल खत्म होने तक मिशेल 159 गेंदों पर 78 और ब्लंडेल 198 गेंदों पर 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट के दौरान भी 236 रनों की अहम साझेदारी की थी। इस सीरीज में मिशेल और ब्लंडेल के बीच यह तीसरी शतकीय साझेदारी है।
ENG vs NZ 3rd Test, Day 1: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला हेडिंगले लीड्स में खेला जा रहा है। कीवी टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहले दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन लगा दिए हैं। एक समय ऐसा था जब आधी महमान टीम 123 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। तब डेरिल मिशेल (78) और टॉम ब्लंडेल (45) एक बार फिर न्यूजीलैंड टीम के संकट मोचन बने और 6ठें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट नहीं दी।
LEIC vs IND: जो रूट को कॉपी कर विराट कोहली ने की मैदान पर ऐसा जादू करने की कोशिश, जानें फिर क्या हुआ?
टॉम लैथम और ऊपर क्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश
2-0 से टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भी जोरदार शुरुआत की। पहले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने टॉम लैथम को शून्य पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाय। इसके बाद विल यंग (20), केन विलियमसन (31) और डेवन कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड ने अन्य तीन विकेट खोए। 83 रन पर कीवी टीम अपने 4 बल्लेबाज खो चुकी थी। तब निकोलस को मिशेल मार्श का साथ मिला। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए सधी हुई साझेदारी की थी मगर किस्मत को शायद कुछ और मंजूर था।
बेहद ही खराब अंदाज में आउट हुए निकोलस
98 गेंदों पर 19 रन बनाकर सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे निकोलस ने जैक लीच के 56वें ओवर में सामने की तरफ शॉट खेलना चाहा। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मिशेल ने अपनी ओर शॉट आता देख पीछे हटने की कोशिश की मगर गेंद उनके बैट पर लगकर मिड ऑफ की दिशा में तैनात ऐलेक्स लीस के हाथों में जा पहुंची। क्रिकेट के इतिहास के यह सबसे निराशाजनक विकेट में से एक था।
कौन है रोमन वॉकर? जिसने रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पांच भारतीय बल्लेबाजों की बजाई बैंड
डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल बने संकट मोचन
5वें विकेट के लिए डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल ने 102 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला साथ, इंग्लिश टीम को कोई विकेट भी नहीं दी। दिन का खेल खत्म होने तक मिशेल 159 गेंदों पर 78 और ब्लंडेल 198 गेंदों पर 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट के दौरान भी 236 रनों की अहम साझेदारी की थी। इस सीरीज में मिशेल और ब्लंडेल के बीच यह तीसरी शतकीय साझेदारी है।