ENG vs IND: कोहली को इस विस्फोटक बल्लेबाज की जगह मिलगा मौका, पंत की होगी छुट्टी, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | England vs India 2nd T20 playing 11 team prediction dream 11 Virat kohli rishabh pant

130
ENG vs IND: कोहली को इस विस्फोटक बल्लेबाज की जगह मिलगा मौका, पंत की होगी छुट्टी, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | England vs India 2nd T20 playing 11 team prediction dream 11 Virat kohli rishabh pant

ENG vs IND: कोहली को इस विस्फोटक बल्लेबाज की जगह मिलगा मौका, पंत की होगी छुट्टी, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | England vs India 2nd T20 playing 11 team prediction dream 11 Virat kohli rishabh pant

पहले मैच में हुड्डा ने 17 गेंद पर 33 रन और सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 39 रन की पारी खेली थी। ऐसे में कोहली को सलामी बल्लेबाज ईशान किशन की जगह खिलाया जा सकता है। किशन ने बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए हैं और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि कोहली फॉर्म में जल्द से जल्द वापस आ जाएं।

यह भी पढ़ें

ENG vs IND: सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा का अच्छा प्रदर्शन बना कोहली और पंत के लिए मुसीबत

ऐसे में वे जितनी ज्यादा गेंद खेलेंगे उतना अच्छा होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं और टी20 में आखिरी अर्धशतक उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए ही बनाया था।

लेकिन विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेना मुश्किल है। इसकी दो वजह हैं। पहला कि वे टी20 क्रिकेट में अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं और पिछले कुछ समय से रन भी नहीं बना रहे हैं। पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 5 पारियों में मात्र 86 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल में भी उनका बल्ला नहीं चला था।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली की 27वीं सेंचुरी के बाद अबतक लग चुके हैं 159 शतक, इस खिलाड़ी ने अकेले ठोके 12

दूसरा कारण यह है कि पंत जिस जगह पर खेलते हैं। वह पहले से टीम के पास बेहतर विकल्प मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा बेहतरीन फॉर्म में हैं। हार्दिक पांड्या पिछले मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ थे और बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं।

अब बचता है दिनेश कार्तिक का स्थान तो कार्तिक इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं और भारत उन्हें आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में एक फिनिशर के रूप में देख रहा है। ऐसे में पंत को बैंच पर ही बैठना पड़ेगा। वहीं पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह इस मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं है और भरता वापस लौट गए हैं। ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे।

.ड्रीम 11 – जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्‍टोन, विराट कोहली, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, भुवनेश्‍वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

.संभावित प्‍लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

.इंग्‍लैंड – जोस बटलर (कप्‍तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्‍टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्‍स, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन।

Source link