ENG vs AUS 3rd Test: स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने फिर किया निराश, मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई खेमा

10
ENG vs AUS 3rd Test: स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने फिर किया निराश, मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई खेमा


ENG vs AUS 3rd Test: स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने फिर किया निराश, मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई खेमा

ऐप पर पढ़ें

ENG vs AUS 3rd Test Highlights: हेडिंग्ले टेस्ट का दूसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा। पहले दिन जहां 13 विकेट गिरी वहीं दूसरे दिन 11 विकेट का पतन हुआ। दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम मुश्किल में हैं। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर दूसरी पारी में 116 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्रीज पर पहली पारी के शतकवीर मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 142 रनों की बढ़त है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने एक बार फिर निराश किया, वहीं डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17वीं बार अपना शिकार बनाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 237 रनों पर समेट 26 रनों की बढ़त हासिल की थी।

Sourav Ganguly Birthday: सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने सीखी ‘दादागिरी’, बदल दी टीम इंडिया की तस्वीर

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 68 रनों से की थी। पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के चलते जो रूट समेत इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर सस्ते में पवेलियन लौट गया था, मगर एक छोर पर मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स खूंटा गाड़ चुके थे। स्टोक्स अंत तक लड़ते रहे और उन्होंने 108 गेंदों पर 6 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली। स्टोक्स के बाद जैक क्रॉली ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 33 रन बनाए। वहीं पैट कमिंस ने पंजा खोलते हुए कुल 6 विकेट चटकाए। 

इंग्लैंड को 237 रनों पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया के पास 26 रनों की बढ़त थी। मैच का यह दूसरा ही दिन था ऐसे में कंगारुओं के पास इंग्लैंड पर दबाव बनाने का पूरा-पूरा मौका था। मगर बल्लेबाजों ने कप्तान को निराश किया। डेविड वॉर्नर जहां तीसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हुए, वहीं लाबुशेन 33 उस्मान ख्वाजा 43 और स्टीव स्मिथ 2 के निजी स्कोर पर अपने विकेट देकर पवेलियन लौटे। स्मिथ तो गैरजिम्मेदराना शॉट खेलकर आउट हुए।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड के लिए अभी तक मोइन अली ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए हैं। बेन स्टोक्स एंड कंपनी की नजरें तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जल्द समेटने पर होगी।

बता दें, 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे चल रही है।

 



Source link