Encounter : फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा नोएडा, एनकाउंटर में इनामी बदमाश को मारी गोली | 25 thousand prize crook arrested by noida police after encounter | Patrika News h3>
लूट, हत्या और डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश गौरव से पुलिस की मुठभेड़। पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया पस्त। एडीसीपी ने बताया कि बदमाश गौरव पर नोएडा, गाजियाबाद में लूटपाट के 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किए हैं।
नोएडा
Published: April 22, 2022 01:07:19 pm
योगी सरकार 2.0 में यूपी पुलिस का मिशन एनकाउंटर जारी है। इसी बीच नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस टीम ने इस एनकाउंटर के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गौरव को गोली मारकर दबोचा है। पुलिस ने फिलहाल उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार गौरव के खिलाफ लूट, हत्या और डकैती के दर्जनभर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गौरव केे कब्जेे से वारदात में इस्तेमाल होने वाला देसी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, गौरव बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। गौरव पर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर इलाके में दर्जनभर लूट हत्या डकैती जैसे मामले दर्ज हैं और इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी गौरव संदिग्ध अवस्था घूमता दिखाई दे गया। पुलिस टीम ने उसे रोका तो यह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह वहीं पस्त हो गया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- स्कूल बस हादसे में छात्र की मौत के बाद दो एआरटीओ और एक आरआई निलंबित नोएडा पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान गौरव पुत्र प्रमोद के रुप में हुई है। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरव थाना फेस -3 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में निरुद्ध था और इसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें- 9वीं कक्षा के छात्र को दोस्तों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला अन्य साथियों की तलाश जारी एडीसीपी ने बताया कि गौरव पर नोएडा, गाजियाबाद में लूटपाट के 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने लूट में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
अगली खबर

लूट, हत्या और डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश गौरव से पुलिस की मुठभेड़। पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया पस्त। एडीसीपी ने बताया कि बदमाश गौरव पर नोएडा, गाजियाबाद में लूटपाट के 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किए हैं।
नोएडा
Published: April 22, 2022 01:07:19 pm
योगी सरकार 2.0 में यूपी पुलिस का मिशन एनकाउंटर जारी है। इसी बीच नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस टीम ने इस एनकाउंटर के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गौरव को गोली मारकर दबोचा है। पुलिस ने फिलहाल उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार गौरव के खिलाफ लूट, हत्या और डकैती के दर्जनभर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गौरव केे कब्जेे से वारदात में इस्तेमाल होने वाला देसी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, गौरव बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। गौरव पर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर इलाके में दर्जनभर लूट हत्या डकैती जैसे मामले दर्ज हैं और इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी गौरव संदिग्ध अवस्था घूमता दिखाई दे गया। पुलिस टीम ने उसे रोका तो यह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह वहीं पस्त हो गया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अगली खबर