Emotional हुईं अजय देवगन की बेटी न्यासा, दिवाली पर थीं परिवार से दूर

836
Emotional हुईं अजय देवगन की बेटी न्यासा, दिवाली पर थीं परिवार से दूर


नई दिल्लीः हम जानते हैं कि त्योहार के मौके पर परिवार के बीच न होने पर कैसा लगता है. स्टार जोड़ी अजय देवगन और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा के भी कुछ ऐसे ही एहसास थे. दिवाली त्योहार पर उन्होंने भी अपने परिवार को मिस किया था. 

परिवार के बीच अजय देवगन 
दरअसल, अजय देवगन की दिवाली के कुछ फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इसमें वह अपने बेटे युग के अलावा परिवार के बाकी बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर न्यासा ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने फोटो पर कमेंट किया है, ‘मिसिंग’. साथ में उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर किए हैं. पिक्चर में सभी एक-जैसा कुर्ता-पैजामा पहने नजर आ रहे हैं.

 

ये भी पढ़ेंः जब सौमित्र चटर्जी ने राष्ट्रीय पुरस्कार लेने से किया इनकार, ये थी वजह

नीलम ने भी किया न्यासा को मिस
दिवाली के अवसर पर अजय देवगन की बहन नीलम ने भी मिलती-जुलती फोटो शेयर की है. उन्होंने कमेंट किया है, ‘दिवाली 2020 परिवार के साथ. अपनी बच्ची को बेहद मिस कर रही हूं.’ न्यासा ने इस फोटो पर कमेंट किया है, ‘आपको सबसे ज्यादा मिस कर रही हूं.’

दिवाली त्योहार पर अजय देवगन की इन कुछ तस्वीरों को आप भी देखें. 

 

डांस वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं. जब भी वह मुंबई में होती है, तो वह अकसर दोस्तों और परिवार के साथ घूमती नजर आती हैं. हाल में दोस्तों के साथ उनका एक डांस वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, पर उनके कई फैंस क्लब सक्रिय हैं.

मनोरंजन की और खबरें पढ़ें





Source link