शर्मनाक: DMCH की चमकाऊ तस्वीरें दिखाने वाले नीतीश जी और संजय झा जी, देख लीजिए कोरोना काल में हकीकत वाला वीडियो
हाइलाइट्स:
- DMCH की चमकाऊ तस्वीरें दिखाने वाले नीतीश जी और संजय झा जी
- देख लीजिए उसी अस्पताल का हकीकत वाला वीडियो
- बगैर ऑक्सिजन के तड़प कर मर गई कोविड पीड़ित महिला
- ‘क्योंकि आपके DMCH के हेल्थ मैनेजर ने दिया था खाली ऑक्सिजन सिलेंडर’
मुकुल कुमार, दरभंगा:
बिहार के मुख्यमंत्री लगातार दो दिन से प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना का हाल ले रहे हैं। मिथिलांचल ‘कोटे’ के मंत्री DMCH की चमकाऊ तस्वीरें ट्वीट कर रहे हैं। लेकिन क्या हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और वाला हाल है। बिल्कुल, डीएमसीएच का एक वीडियो चीख-चीखकर इसकी गवाही दे रहा है। यकीन न आए तो खुद देखिए।
DMCH में कोरोना पीड़ित की तड़प-तड़प कर मौत
मिथिलांचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH के कोरोना वार्ड में ऑक्सिजन की कमी के कारण तपड़ तड़प कर महिला मरीज की मौत हो गई। लेकिन इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में मृतक महिला के बेटे सुनील कुमार ने कई सुलगते सवाल उठाए हैं। सुनील का कहना है कि वो बहेड़ी प्रखंड के दोहट नारायण गांव का रहने वाला है।
Begusarai News : कल सीएम को दिखाने के लिए बनाया रेस्तरां और आज फिर से ढाबा, ये है कोरोना काल में बेगूसराय के कम्यूनिटी किचन का हाल
सुनील के मुताबिक बताया कि उसकी मां की तबीयत 12 तारीख को अचानक खराब हो गई। इसके बाद वो पहले निजी नर्सिंग होम गया लेकिन कहीं भी उसकी मां को भर्ती नहीं किया गया। बाद में एम्बुलेंस की मदद से वो दरभंगा DMCH पहुंचा, जहां जांच बाद उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। मां को कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया और उन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया।
‘DMCH में हमेशा ऑक्सिजन की किल्लत’
इसके बाद हमेशा वहां ऑक्सिजन की कमी रहती थी। सुनील का कहना है कि वो हमेशा किसी न किसी को पैसा देकर ऑक्सिजन लाकर मां की जान बचाते रहे। 17 मई को ऑक्सिजन की कमी से उनकी मां की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने ऑक्सिजन के लिए अस्पताल में सभी को ढूंढा लेकिन कोई नहीं मिला जो ऑक्सिजन की व्यवस्था कर सके।
DMCH के हेल्थ मैनेजर पर खाली ऑक्सिजन सिलेंडर देने का आरोप
इससे भी बड़ा दर्दनाक वाकया तो तब हुआ जब DMCH के हेल्थ मैनेजर ने उन्हें खाली ऑक्सिजन सिलेंडर दे दिया। आखिर में तड़प तड़प कर उनकी मां की मौत हो गई। सुनील ने आरोप लगाया है कि ‘अस्पताल में मेरी मां की मौत नहीं हुई बल्कि उनका मर्डर किया गया है। अस्पताल में रोज ऐसे ही मर्डर किया जा रहे हैं। अब सभी लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।
Bihar Coronavirus : बिहार में वाहवाही के लिए अधिकारियों की तैयारी, कैमरे में कैद- सीएम को बोलना सब ‘ठीके’ है
मंत्री संजय झा कुछ दिन पहले DMCH पर भिड़े थे चिदंबरम से
इस बात को ज्यादा दिन नहीं हो रहे, 16 मई को ही बिहार सरकार के मंत्री संजय झा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से ट्विटर पर भिड़ गए थे। दरअसल चिदंबरम ने DMCH की बदहाल व्यवस्था पर एक ट्ववीट किया था। इस पर संजय झा हत्थे से उखड़ गए और चिदंबरम को रीट्वीट करते हुए लिख दिया कि वो DMCH की भ्रम वाली तस्वीरों की बात कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो से तो बिहार सरकार और खासकर संजय झा का ही भ्रम दूर हो जाना चाहिए। देखिए वो ट्वीट
RJD ने भी दिखाई DMCH की असल तस्वीर
राष्ट्रीय जनता दल यानि राजद ने भी सरकार को DMCH यानि दरभंगा मेडिकल कॉलेज की असल तस्वीर दिखाई है। आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से तस्वीरों के साथ ट्वीट किया गया है कि ‘ये भूत बंगला दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल है। आज से 15 वर्ष पूर्व उत्तर बिहार के अधिकांश मरीज यहां इलाज कराते थे। नीतीश-बीजेपी की कुव्यवस्था और संगठित भ्रष्टाचार ने इसकी यह दुर्दशा कर दी। उत्तर बिहार से NDA को अच्छा बहुमत मिलने के बाद भी उन्होंने नागरिकों को यह नरक दिया।’
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी अगर नंदीग्राम से चुनाव हारी है तो मुख्यमंत्री कैसे बनी ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.