Elon Musk salary: सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बने एलन मस्क, एक साल की कमाई लक्ष्मी मित्तल की कुल दौलत से ज्यादा

160
Elon Musk salary: सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बने एलन मस्क, एक साल की कमाई लक्ष्मी मित्तल की कुल दौलत से ज्यादा

Elon Musk salary: सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बने एलन मस्क, एक साल की कमाई लक्ष्मी मित्तल की कुल दौलत से ज्यादा

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ (Highest paid CEO) भी बन गए हैं। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ को साल 2021 में 23.5 अरब डॉलर यानी 1.82 लाख करोड़ रुपये की सैलरी मिली। इसमें स्टॉक ऑप्शन भी शामिल है। ये स्टॉक ऑप्शन 2018 में जारी किया गया था और इसे भुनाने की डेडलाइन 2021 तक थी। फॉर्चून-500 कंपनियों की सैलरी के मामले में मस्क पहले नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 10 सीईओ टेक और बायोटेक कंपनियों के हैं। इनमें ऐपल (Apple) के टिम कुक (Tim Cook), नेटफ्लिक्स (Netflix) के रीड हेस्टिंग्स (Reed Hastings) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सत्या नडेला (Satya Nadella) शामिल हैं।

मस्क को 2021 में जितना पैसा मिला, वह भारतीय अरबपति लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) की कुल नेटवर्थ से अधिक है। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 20.0 अरब डॉलर है जबकि मस्क को 23.5 अरब डॉलर की सैलरी मिली। फॉर्चून-500 कंपनियों में टेस्ला 65वें नंबर पर है। साल 2021 में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 71 फीसदी उछलकर 53.8 अरब डॉलर रहा। इलेक्ट्रिक वीकल बनाने वाली यह कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है।

Tesla In India: ट्विटर यूजर ने पूछा- ‘भारत में कब तक लगेगा टेस्ला कार का प्लांट?’ जानिए क्या जवाब दिया एलन मस्क ने
टिम कुक की सैलरी
ऐपल के सीईओ टिम कुक को 2021 में सैलरी के रूप में 77.55 करोड़ डॉलर रही। इसमें अधिकांश हिस्सा शेयरों का रहा। 10 ईयर ग्रांट के रूप में उनके पास 1.7 अरब डॉलर के शेयर हैं। फॉर्चून-500 कंपनियों की लिस्ट में ऐपल तीसरे नंबर पर रही। दुनियाभर में चिप की कमी के कारण कंपनी को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। NVIDIA के कोफाउंडर जेनसेन हुआंग 2021 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली सीईओ की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस दौरान उन्हें सैलरी के रूप में 50.7 करोड़ डॉलर मिले। नेटफ्लिक्स के रीड हेस्टिंग्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्हें सैलरी के रूप में 4.08 करोड़ डॉलर रही।
Elon Musk Buys Twitter: एलन मस्क अब ट्विटर खरीदने से पीछे हटने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?
मस्क की नेटवर्थ में उछाल
एलन मस्क दुनिया के रईसों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 12.2 अरब डॉलर की उछाल आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 224 अरब डॉलर पहुंच गई है। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 46.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इस लिस्ट में ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 139 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News