Elon Musk Girlfriend: तीन बार तलाक, 6 बच्चों के पिता, अरबपति एलन मस्क को ‘फिर’ हुआ प्यार, जानें कौन है नई गर्लफ्रेंड?

168
Elon Musk Girlfriend: तीन बार तलाक, 6 बच्चों के पिता, अरबपति एलन मस्क को ‘फिर’ हुआ प्यार, जानें कौन है नई गर्लफ्रेंड?

Elon Musk Girlfriend: तीन बार तलाक, 6 बच्चों के पिता, अरबपति एलन मस्क को ‘फिर’ हुआ प्यार, जानें कौन है नई गर्लफ्रेंड?

वॉशिंगटन : स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ (SpaceX & Tesla CEO) और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (World’s Richest Man Elon Musk) सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। 233 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मस्क अक्सर अपने वैज्ञानिकों प्रयोगों और भविष्यवाणियों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनके खबरों में होने की वजह कुछ और है। खबर है कि एलन मस्क और ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बैसेट (Australian Actress Natasha Bassett) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एलन मस्क तीन बार शादी कर चुके हैं और फिलहाल छह बच्चों के पिता हैं।

एलन मस्क के अफेयर की खबरें तब सामने आईं जब हाल ही में उन्हें नताशा बैसेट के साथ लॉस एंजिल्स में अपने गल्फस्ट्रीम प्राइवेट जेट में यात्रा करते देखा गया। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक 27 वर्षीय नताशा बैसेट 50 वर्षीय एलन मस्क की दौलत के बजाय उनकी अद्भुत ‘प्रतिभा’ से प्रभावित हुई हैं। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि नताशा पिछले कुछ समय से एलन मस्क को फॉलो कर रही थीं। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर अपनी पूर्व पत्नी सिंगर ग्रिम्स से अलग होने के बाद मस्क नताशा के साथ रिलेशनशिप में आ गए।
Elon Musk News: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर बरसे अरबपति एलन मस्‍क, हिटलर से की तुलना, मचा बवाल
कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे मस्क और नताशा
रिपोर्ट में कहा गया है कि नताशा बहुत खूबसूरत हैं और कोई भी पुरुष उन्हें आसानी से पसंद कर सकता है। लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने मस्क को इसलिए पसंद किया क्योंकि वह बेहद स्मार्ट हैं और उनका साथ बेहद ‘दिलचस्प’ है। हॉलिवुडलाइफ.कॉम की एक दूसरी रिपोर्ट दावा करती है कि एलन मस्क और नताशा पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मस्क अपनी तीसरी पत्नी ग्रिम्स से सितंबर 2021 में अलग हो गए थे।

नताशा के एक्टिंग करियर में पूरा सहयोग कर रहे मस्क
स्पुतनिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क नताशा को उनके एक्टिंग करियर में बेहद सहयोग करते हैं। वह आने वाली बायोपिक ‘एल्विस’ में अमेरिकी गायक की पहली गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी। एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि नताशा अपने करियर पर पूरा फोकस कर रही हैं। एलन मस्क को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा कि उनका रिलेशनशिप पब्लिक हो गया है। लेकिन नताशा अपने दम पर फेमस होना चाहती हैं, न कि एलन मस्क की गर्लफ्रेंड के रूप में और इसमें मस्क उनका पूरा साथ दे रहे हैं।



Source link