Elon Musk करेंगे Twitter में बड़े बदलाव, वापस आ सकते हैं बैन किए गए यूजर

181
Elon Musk करेंगे Twitter में बड़े बदलाव, वापस आ सकते हैं बैन किए गए यूजर

Elon Musk करेंगे Twitter में बड़े बदलाव, वापस आ सकते हैं बैन किए गए यूजर

माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) अब एलन मस्क (Elon Musk) का हो गया है। मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। ट्विटर की बागडोर मस्क के हाथ में आने से यूजर्स को इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एलन मस्क पहले से ही ट्विटर में कुछ बदलाव करने के मूड में नजर आ रहे थे और उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट भी किए हैं। मस्क ने 25 अप्रैल को भी अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था। इस ट्वीट में मस्क ने लिखा कि डेमोक्रेसी के सही ढंग से काम करने के लिए फ्री स्पीच का होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा मस्क ने इस ट्वीट में ट्विटर को नए फीचर्स की मदद से और बेहतर बनाने की भी बात की थी। साथ ही माना जा रहा है कि ट्विटर पर अब बैन किए गए यूजर्स की भी वापसी हो सकती है।तो आइए डीटेल में जानते हैं कि आने वाले दिनों में यूजर्स को ट्विटर में कैसे बदलाव दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूजर्स की मौज! सस्ता हुआ Oppo का धांसू स्मार्टफोन, 10 हजार रुपये से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर

संबंधित खबरें

फ्री स्पीच को लेकर काफी गंभीर हैं मस्क

एलन मस्क ट्विटर पर फ्री स्पीच को लेकर शुरू से ही काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। 25 मार्च को उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोल लाइव किया था। इस पोल में मस्क ने यूजर्स से पूछा कि क्या ट्विटर डेमोक्रेसी के लिए फ्री स्पीच की पॉलिसी का सही ढंग से पालन करता है? मस्क के इस सवाल का लगभग 70 पर्सेंट यूजर्स ने No में जवाब दिया था। 

 

मिल सकता है एडिट बटन

ट्विटर यूजर्स को लंबे समय से एडिट बटन का इंतजार है। मस्क भी शायद इसकी जरूरत को समझते हैं। मस्क ने ट्विटर में एडिट बटन को लेकर भी एक पोल किया था। इसमें 73.6 प्रतिशत यूजर्स के कहा कि उन्हें ट्विटर में एडिट बटन चाहिए। ट्विटर अपने ब्लू सब्सक्रप्शन वाले यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर चुका है और माना जा रहा है कि मस्क के आने से अब यह फीचर जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए लाइव हो जाएगा। 

 

ओपन सोर्स होगा ट्विटर का ऐल्गोरिद्म

ट्विटर ऐल्गोरिद्म को ओपन सोर्स करने के लिए भी मस्क ने यूजर्स की राय मांगी थी। इसके लिए उन्होंने 24 मार्च को एक पोल पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने ट्विटर ऐल्गो को ओपन सोर्स करने की बात कही थी और इसका 82.7 प्रतिशत यूजर्स ने समर्थन किया था। मस्क यह भी चाहते हैं कि यूजर्स यह देख सकें कि ट्विटर पर उनके पोस्ट को प्रमोट या डीमोट तो नहीं किया गया है। 

ट्विटर पर होने वाले स्कैम्स पर लगेगी रोक

ट्विटर को लेकर मस्क की सबसे बड़ी चिंता है कि इस प्लैटफॉर्म पर असल यूजर की जगह बड़ी संख्या में बॉट्स ट्वीट कर रहे हैं। मस्क इसे लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं और वह इन बॉट्स को ट्विटर से पूरी तरह हटाना चाहते हैं। इस बारे में मस्क ने एक ट्वीट भी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि ट्विटर पर स्पैम बॉट्स को पूरी तरह हटा दिया जाएगा या इसकी कोशिश करते हुए मर जाएंगे।  

 

वापस आ सकते हैं बैन किए गए यूजर

मस्क के ओनर बनने के बाद अब इस बात की भी चर्चा हो रही है कि ट्विटर पर बैन किए गए यूजर्स की वापसी हो सकती है। हालांकि, इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।  

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी के साथ आया Vivo T1x 4G, बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को देगा कड़ी टक्कर

(Photo Credit: foxbusiness)





Source link