Election 2025: तेजस्वी बोले- बिहार को चाहिए नया CM, INDIA करेगा NDA का सफाया; कांग्रेस के सीट मांगने पर यह कहा h3>
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब बिहार को थका-हारा नहीं, बल्कि नया और काम करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार से एनडीए का सफाया होगा और इंडी (INDIA) एलायंस मजबूती से चुनाव लड़ेगा।
Trending Videos
2 of 5
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
‘खटारा सिस्टम को नकार चुकी है जनता’
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा कि बिहार में इस बार जनता का मूड बदलाव का है। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने खटारा सरकार के सिस्टम को नकार दिया है। लोग अब ऊब चुके हैं। उन्हें ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो ऊर्जा से भरा हो, जो विकास कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि इंडी एलायंस मजबूती से मैदान में उतरेगा और एनडीए को हर हाल में सत्ता से बाहर करेगा।
यह भी पढ़ें- Bihar News : बिहार मे फिर उठी डोमिसाइल लागू करने की मांग, छात्रों ने सरकार को दी चेतावनी
3 of 5
राहुल गांधी की पदयात्रा।
– फोटो : अमर उजाला
‘कांग्रेस ने अब तक एक भी सीट नहीं मांगी’
सीट बंटवारे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में फिलहाल बातचीत जारी है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक एक भी सीट की औपचारिक मांग नहीं की गई है। यह बयान तब आया जब विपक्षी दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी द्वारा साठ सीटों की मांग को लेकर सवाल पूछा गया। तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों से उचित संवाद होगा और जो फैसला होगा, वह सामूहिक रूप से लिया जाएगा।
4 of 5
बेगूसराय में राहुल गांधी की पदयात्रा।
– फोटो : अमर उजाला
राहुल गांधी की यात्रा और कांग्रेस की गुटबाजी पर साधी चुप्पी
बिहार में कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ और उसमें कन्हैया कुमार के साथ चल रही गुटबाजी व कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट पर तेजस्वी यादव ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी से जुड़े किसी भी सवाल को टालते हुए साफ कर दिया कि वह फिलहाल इंडी एलायंस की तैयारियों और बिहार में सरकार बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Waqf Amendment Act: राजद नेता बोले- हक छीन रही है सरकार, नीतीश अब मुखिया बनने लायक भी नहीं; आगे की रणनीति बताई
5 of 5
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला
श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी
तेजस्वी यादव शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के बिदुपुर प्रखंड के रामदौली टोला कर्मोपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने वकील सिंह की माता के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने दिवंगत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके आगमन को लेकर स्थानीय रामदौली खेल मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया गया था, जहां से कार्यक्रम के समापन के बाद वे सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews