Ekta Kapoor Birthday: ‘ऐसे सीरियल कौन देखता है?’, खुद के बनाए शोज को देख ऐसा था एकता का रिऐक्शन h3>
एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज फिल्म और टीवी की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मात्र 15 साल की उम्र में बतौर इंटर्न शुरू की थी। बाद में एकता कपूर ने प्रड्यूसर बनने का फैसला किया और कई पॉप्युलर टीवी शोज (Ekta Kapoor TV shows) प्रड्यूस किए। पर एक वक्त ऐसा भी आया जब एकता कपूर को ज्यादा टीवी शोज बनाने पर (Ekta Kapoor regret) पछतावा होने लगा था।
7 जून को अपना 46वां (Ekta Kapoor birthday) बर्थडे मना रहीं एकता कपूर ने बचपन से कुछ अलग करने और खूब नाम कमाने का सपना देखा था। उसी सपने की बदौलत एकता कपूर ने ऐक्ट्रेस के बजाय प्रड्यूसर बनने का फैसला किया। उन्होंने टीवी शोज से लेकर फिल्में और वेब सीरीज तक प्रड्यूस की हैं। वेब सीरीज और फिल्मों में बोल्ड कॉन्टेंट के लिए जानी जाने वालीं एकता कपूर को एक बार अपने टीवी शोज के लिए पछतावा होने लगा था। इसका खुलासा एकता कपूर ने खुद एक बार एक इंटरव्यू में किया था।
जब एकता को हुआ पछतावा- कौन देखेगा ये टीवी शोज?
एकता कपूर ने साल 2019 में हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपने बनाए टीवी शोज देखे तो उन्हें हैरानी हुई और सोचने लगीं कि भला कोई क्यूं उनके टीवी शोज देखेगा? एकता कपूर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसा कोई शो बनाया है, जिसे बाद में देखकर हैरानी हुई हो? इसके जवाब में एकता ने कहा था, ‘मेरा रिऐक्शन था- इसे कौन देखता होगा? ऐसे कई शोज हैं जिन्हें देखकर मैंने ऐसा कहा। मैं तब सोचती थी कि आखिर मैंने क्या बनाया है?
पढ़ें: एकता कपूर के सुनहरे करियर पर ‘दाग’ की तरह हैं ये 8 फ्लॉप टीवी शोज़
एकता के कई टीवी शोज की हुई आलोचना
बता दें कि एकता कपूर के कई टीवी शोज की अंधविश्वास और गलत विचारों को बढ़ावा देने के लिए आलोचना की गई। कई बार एकता कपूर को भी लोगों ने अपने निशाने पर लिया। हालांकि एकता कपूर ने हमेशा अपने मन की सुनी और कई दमदार टीवी शोज और किरदार भी बनाए, जो आज तक लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। एकता कपूर अब वेब शोज और फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं।
इन टीवी शोज से एकता ने मचाया था धमाल
एकता कपूर ने अपने बालाजी टेलिफिल्म्स बैनर तले 130 से भी ज्यादा डेली सोप बनाए, जिनमें ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘हम पांच’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कहीं किसी रोज’, ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसम से’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘जोधा अकबर’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘कसम तेरे प्यार की’ और ‘नागिन’ सीरीज शामिल है।
2019 में मां बनीं एकता, इसलिए नहीं की शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह 2019 में सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं और फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं हैं। हालांकि एक वक्त था जब एकता कपूर मां बनना चाहती थीं। एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने बताया था कि जब वह 22 साल की थीं तो शादी करने का प्लान बना रही थीं, लेकिन स्थिति ऐसी बनी कि वह नहीं हो पाया। एकता ने कहा था कि शादी जैसी चीज एक व्यक्ति को धैर्यहीन बना देती है। चूंकि उनमें धैर्य की कमी है, इसलिए वह नहीं सोचतीं कि शादी कर पाएंगी। यही वजह है कि उन्होंने शादी नहीं की।
जब एकता को हुआ पछतावा- कौन देखेगा ये टीवी शोज?
एकता कपूर ने साल 2019 में हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपने बनाए टीवी शोज देखे तो उन्हें हैरानी हुई और सोचने लगीं कि भला कोई क्यूं उनके टीवी शोज देखेगा? एकता कपूर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसा कोई शो बनाया है, जिसे बाद में देखकर हैरानी हुई हो? इसके जवाब में एकता ने कहा था, ‘मेरा रिऐक्शन था- इसे कौन देखता होगा? ऐसे कई शोज हैं जिन्हें देखकर मैंने ऐसा कहा। मैं तब सोचती थी कि आखिर मैंने क्या बनाया है?
पढ़ें: एकता कपूर के सुनहरे करियर पर ‘दाग’ की तरह हैं ये 8 फ्लॉप टीवी शोज़
एकता के कई टीवी शोज की हुई आलोचना
बता दें कि एकता कपूर के कई टीवी शोज की अंधविश्वास और गलत विचारों को बढ़ावा देने के लिए आलोचना की गई। कई बार एकता कपूर को भी लोगों ने अपने निशाने पर लिया। हालांकि एकता कपूर ने हमेशा अपने मन की सुनी और कई दमदार टीवी शोज और किरदार भी बनाए, जो आज तक लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। एकता कपूर अब वेब शोज और फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं।
इन टीवी शोज से एकता ने मचाया था धमाल
एकता कपूर ने अपने बालाजी टेलिफिल्म्स बैनर तले 130 से भी ज्यादा डेली सोप बनाए, जिनमें ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘हम पांच’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कहीं किसी रोज’, ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसम से’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘जोधा अकबर’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘कसम तेरे प्यार की’ और ‘नागिन’ सीरीज शामिल है।
2019 में मां बनीं एकता, इसलिए नहीं की शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह 2019 में सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं और फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं हैं। हालांकि एक वक्त था जब एकता कपूर मां बनना चाहती थीं। एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने बताया था कि जब वह 22 साल की थीं तो शादी करने का प्लान बना रही थीं, लेकिन स्थिति ऐसी बनी कि वह नहीं हो पाया। एकता ने कहा था कि शादी जैसी चीज एक व्यक्ति को धैर्यहीन बना देती है। चूंकि उनमें धैर्य की कमी है, इसलिए वह नहीं सोचतीं कि शादी कर पाएंगी। यही वजह है कि उन्होंने शादी नहीं की।