Ollie Robinson Suspension: ओली रॉबिन्सन को टीम में दोबारा शामिल करे ECB, पुरानी गलतियों के चलते खत्म न हो करियर
खेल में, और शायद अन्य क्षेत्रों में भी, अतीत में की गई गलतियों को लेकर समझदारी से काम लेने की जरूरत होती है। खास तौर पर तब तक, जब तक कि वह गलती इतनी बड़ी न हो कि वक्त भी उसे दाग धो न पाए। रॉबिन्सन के ट्वीट बहुत ज्यादा आपत्तिजनक थे। लेकिन बेशक वे इस श्रेणी में नहीं आते थे कि उन पर एक दशक बाद भी कड़ा और संभवत: करियर-खत्म करने वाली सजा दी जाए। क्रिकेट और अन्य खेलों में मौजूदा खिलाड़ियों के अपराधों से निपटने के लिए सख्त नियम हैं। क्रिकेट के मैदान पर नस्लवादी टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाही करनी चाहिए, एक किशोर की ओर से की गई नस्लवादी टिप्पणी जो अब एक अच्छा-खासा व्यस्क बन चुका है, पर नहीं।
यहां यह बात भी ध्यान देने वाली है कि भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने रॉबिन्सन के साथ सहानुभूति जताई है। इसके साथ ही रॉबिन्सन के इस प्रकरण से मिले अन्य सबक की ओर भी ध्यान दिलाया है- इंटरनेट हर जिस को वर्तमान में होने का आभास दिलाता है और इस पर कुछ भी खत्म नहीं होता। बरसों पुरानी पोस्ट जब सोशल मीडिया पर फैलने लगती है तो ऐसा लगता है जैसे अभी का मामला हो। इंटरनेट के दौर के बाद पैदा हुए लोग, जैसेकि रॉबिन्सन भी हैं, को एक या दूसरे तरीके से शोहरत मिल जाती है, को अभी तक पता चल गया होगा कि जो काम आप करने के बाद भूल चुके होते हैं, आपकी कामयाबी पर भी भारी पड़ सकते हैं। यह इंटरनेट के एक अन्य अप्रिय आयामों में से है। लेकिन यह काफी प्रचलित भी है। इस बीच इंग्लिश टीम को सही काम करना चाहिए, उसे अपने फैसले की समीक्षा करनी चाहिए और रॉबिन्सन को वापस बुलाना चाहिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे मूल लेख को पढ़ने के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें: रोचक तथ्य : इतिहास में जब जानवरों को सुनाई फांसी तथा अन्य सजा
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.