Dubey vs Moitra : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का आरोप, ‘टीएमसी सांसद ने मुझे बिहारी गुंडा कहा’

129
Dubey vs Moitra : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का आरोप, ‘टीएमसी सांसद ने मुझे बिहारी गुंडा कहा’


Dubey vs Moitra : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का आरोप, ‘टीएमसी सांसद ने मुझे बिहारी गुंडा कहा’

नई दिल्ली
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में एक सनसनीखेज बात कही। उन्होंने कहा कि प. बंगाल के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद ने उन्हें ‘बिहारी गुंडा’ कहकर पुकारा। दुबे ने बिना किसा का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद ने बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबंधी संसदीय समिति की बैठक में उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।

ऐसे शब्द का इस्तेमाल पहले कभी नहीं हुआ: दुबे

झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे ने सदन के शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, ‘संसद सदस्य के रूप में यह मेरा 13वां वर्ष है, लेकिन कल जिस तरह से संसदीय समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस की सदस्य ने उनके लिए बिहारी के साथ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया, ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ।’

भाजपा सांसद बोले- हमारा दोष क्या है सर
बीजेपी सांसद ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि मैं झारखंड से आता हूं। मुझे पार्ल्यामेंट्री कमिटी में बिहारी गुंडा कहकर संबोधित किया गया एक महिला के द्वारा, तृणमूल कांग्रेस के द्वारा। हमने यह अपनी लाइफ में नहीं देखा। उन्होंने बड़े भावुक लहजे में कहा, ‘हमारा दोष क्या है सर? क्या हमारा दोष यह है कि इस देश को बनाने में हमने एक मजदूर के तौर पर, एक बिहारी के तौर पर, हिंदीभाषी के तौर पर मेहनत की है? हमने राम की शिक्षा दी। बस्तर न होता तो राम पढ़ाई नहीं करते। राम-सीता की जन्मभूमि है। गुरुगोविंद सिंह बिहार में पैदा हुए। बुद्ध को शिक्षा बिहार में मिली।’

टीएमसी को हिंदी भाषी लोगों से एलर्जी
दुबे ने टीएमसी नेताओं पर हिंदी बोलने वालों से खुन्नस खाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी को सभी हिंदी भाषी लोगों से एलर्जी है, इसलिए उन्होंने मुझे ‘बिहारी गुंडा’ कहा। यह बिहार के स्वाभिमान पर हमला है। मैंने सभी तथ्य अध्यक्ष को सौंप दिए हैं। उन्हें (महुआ मोइत्रा) माफी मांगनी चाहिए।

IT संबंधी संसदीय समिति के सदस्यों की लिस्ट।

टीएमसी सांसद ने आरोपों को किया खारिज
उधर, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सांसद की तरफ से लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। महुआ ने ट्वीट कर कहा, ‘समिति की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण हुई ही नहीं थी। मैं किसी को गाली कैसे दे सकती हूं जो बैठक में मौजूद ही नहीं थे। अटेंडेंस शीट देख लीजिए।’


बीजेपी सांसदों ने किया था समिति की बैठक का बहिष्कार

दुबे ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि उन्होंने आईटी संबंधी संसद की स्थायी समिति के प्रमुख शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। उन्होंने नियम 222 का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस विपक्षी दलों के लोग सदन नहीं चलने दे रहे हैं और दूसरी तरफ संसदीय समिति की बैठक हो रही है। दुबे के मुताबिक, उन्होंने कांग्रेस नेता थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

ध्यान रहे कि मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति की बैठक हुई थी। इसमें शामिल बीजेपी सांसद बैठक शुरू होने से पहले ही बाहर चले गए थे। उनका दावा था कि इस बैठक के एजेंडे के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया था। बीजेपी सांसदों का कहना था कि जब विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है तो फिर संसदीय समिति कैसे अपना काम कर सकती है।

mahua moitra



Source link