दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस को लेकर शुरू हुई ड्रग्स रैकेट की जांच का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ करेगी.
इस बेस्ड पर होगी पूछताछ
एनसीबी की पूछताछ सुशांत केस में उसके फार्म हाउस में जाकर ड्रग्स को लेकर होगी, क्योंकि सारा और श्रद्धा का नाम सुशांत के फार्म हाउस के पूर्व केयर टेकर रहीस और बोट मैन जगदीश ने अपने बयान में लिया था, लिहाजा एनसीबी की मुंबई टीम दोनों से रिया वाले केस से जुड़े हुए सवाल करेंगे. वहीं, इन दोनों से दिल्ली की एसआईटी की टीम भी बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर पूछताछ करेगी. साथ ही दिल्ली की एसआईटी दीपिका पादुकोण को करिश्मा के सामने बैठाकर 2017 की ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ करने वाली है. दीपिका और करिश्मा से पूछताछ एनसीबी के गेस्ट हाउस में होगी.