Drones at Indian Army Camp: जम्मू के बाद कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास देखे गए दो ड्रोन, जवान ने की फायरिंग

313
Drones at Indian Army Camp: जम्मू के बाद कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास देखे गए दो ड्रोन, जवान ने की फायरिंग


Drones at Indian Army Camp: जम्मू के बाद कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास देखे गए दो ड्रोन, जवान ने की फायरिंग

हाइलाइट्स:

  • जम्मू में एयर फोर्स स्टेशन के बाद अब कालूचक में दिखा ड्रोन
  • कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन, जवानों ने की फायरिंग
  • सर्च ऑपरेशन, पूरे जम्मू और आर्मी कैंप्स में हाई अलर्ट घोषित
  • रविवार को वायुसेना स्टेशन में ड्रोन के जरिए गिराए गए थे दो बम

जम्मू
जम्मू-एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद अब कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास भी ड्रोन दिखा है। बताया जा रहा है कि 27-28 जून की रात आर्मी बेस के पास दो यूएवी (अनमैन्ड एरियल व्हीकल) देखे गए। आर्मी बेस पर मौजूद जवान ने मुस्तैदी दिखाते हुए ड्रोन पर फायरिंग की। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कालूचक में आर्मी बेस के पास पहला ड्रोन रात में तकरीबन साढ़े 11 बजे दिखा। वहीं देर रात तकरीबन डेढ़ बजे एक और यूएवी उड़ता हुआ देखा गया। पुलिस के मुताबिक जम्मू-पठानकोट नैशनल हाईवे पर कालूचक-पूरामंडल रोड के पास दोनों यूएवी की मौजूदगी दिखी है। इसके बाद भारतीय सेना के दो जवानों ने 20-25 राउंड फायरिंग की। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों ड्रोन बचकर निकल गए। कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर ड्रोन की लोकेशन पता करने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। इस घटनाक्रम के बाद पूरे जम्मू और खास तौर से आर्मी कैंप्स में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
Jammu Airfoce Station Blast: ड्रोन से गिराए विस्फोटक से हुए 5 मिनट में हुए दो धमाके? घटनास्थल से 14 KM दूर पाकिस्तान
ड्रोन के जरिए जम्मू एयरबेस पर गिराए गए विस्फोटक, शहर में मिली IED से था भीड़ पर हमले का प्लान: DGP
भारतीय सेना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कालूचक में एक ‘आर्मी गैरीसन’ में तैनात सैनिक ने तड़के करीब तीन बजे एक ड्रोन वहां देखा और उसे गिराने के लिए तत्काल गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सैन्य अड्डे के बाहर पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और अंतिम सूचना मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी था। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। भारतीय वायुसेना स्टेशन में रविवार को एक ड्रोन से दो बम गिराए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई है। यह इस तरह का पहला हमला था। इस हमले में दो लोग घायल हो गए थे।

(भाषा से मिले इनपुट के साथ)

DRONE

प्रतीकात्मक तस्वीर



Source link