Dowry Muerder: पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली महिला की लाश, मौके पर मजिस्ट्रेट भी रहे मौजूद; जानें मामला h3>
{“_id”:”6794d7d1546f6eaed60cadb2″,”slug”:”muzaffarpur-news-police-dug-out-grave-of-a-woman-in-presence-of-magistrate-allegation-of-dowry-murder-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dowry Muerder: पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली महिला की लाश, मौके पर मजिस्ट्रेट भी रहे मौजूद; जानें मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस तथा मृतका के परिजन – फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के बड़ा बैजनाथ गांव में दहेज उत्पीड़न और हत्या के एक सनसनीखेज मामले में महिला की लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका की पहचान छपरा जिला निवासी नूरजहां खातून के रूप में की गई है। परिजनों ने महिला के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने और शव को छिपाने के लिए कब्रिस्तान में गाड़ने का आरोप लगाया है।
Trending Videos
दहेज हत्या का लगा आरोप
मृतका नूरजहां खातून के मायकेवालों ने बताया कि उनकी बेटी पर शादी के बाद से ही बाइक और अन्य दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। नूरजहां ने कई बार अपनी परेशानी के बारे में बताया था। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। फिर सबूत छिपाने के लिए शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोदी गई कब्र
मामले में मृतका के परिजनों ने बरूराज थाना में हत्या और शव छिपाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान कोई ठोस सुराग नहीं मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र को खोदकर शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान मृतका के परिजनों ने की।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
कब्र से शव निकालने के दौरान मृतका की मां और अन्य परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी बार-बार फोन पर ससुराल में हो रहे उत्पीड़न और दहेज की मांग का जिक्र करती थी। मां ने कहा कि हमें डर था कि वह लोग कुछ गलत करेंगे, लेकिन हमारी बेटी को बचाने का मौका नहीं मिला।
वहीं, ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि महिला की हत्या और शव को गाड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने कहा कि इस मामले में नामजद आरोपी मो. नाजिर हुसैन और अन्य के खिलाफ जांच जारी है। पुलिस ने मृतका के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस घटना ने एक बार फिर से दहेज प्रथा के खतरनाक परिणामों को उजागर किया है। मृतका के परिवार और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews