दिल्ली के पटेल नगर में मां-बेटे की हत्या से मचा हड़कंप

229

दिल्ली में क्राईम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है. दिल्ली के पटेल नगर के प्रेम नगर इलाके में मां- बेटे का मर्डर हो गया. जिससे लोगों के मन में खौफ बना हुआ है. दोनो ही शव एक किराये के मकान में मिले है. मृतक महिला की पहचान रूपा नाम से की गई है साथ ही उसके बेटे का नाम रॉकी बताया जा रहा है.


इस घटना की जानकारी गुरूवार को उस वक्त मिली जब उसका देवर घर पहुंचा जिसके बाद उसने पुलिस और अपने भाई को तुंरत ही फोन करके इसकी सुचना दी .पुलिस का कहना है कि इसकी जानकारी मृतक महिला के देवर ने दी थी. साथ ही कहा की रूपा खून से लथपत बेड पर पड़ी थी और उसका चार साल के बेटे रॉकी की लाश पंखे से लटकी हुई थी. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


बता दें कि मृतक महिला का पति एक फैक्ट्री में काम करता है जो एक किराए के मकान में अपने बेटे, पत्नी और भाई के साथ कुछ दिन पहले ही रहने आया. फिलहाल हत्या की असली वजह सामने नही आई है पुलिस का मानना है कि आपसी रंजीश का मामला है और रूपा के देवर और उसके पति से पुछताछ की जा रही है.