क्या रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है ?

149
क्या रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है ?
क्या रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है ?

क्या रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है ? ( Does donating blood cause blood loss in the body? )

हमारे देश में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं या फिर किसी रोड़ दूर्घटना के कारण लोगों को खून की जरूरत हो जाती है. अगर समय पर खून नहीं मिल पाता है, तो ऐसे में उस व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है. इसी कारण लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जाता है. लोग आगे भी आ रहे है. लेकिन फिर भी लोगों के मन में रक्तदान को लेकर कुछ सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर लोगों के मन में होता है कि क्या रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

रक्तदान

रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी !

रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है. यह पूरी तरह से एक अफवाह है. जब हम रक्तदान करते हैं, तो हमारे शरीर से लगभग 400 ml रक्त लिया जाता है. यह रक्त हमारे शरीर में मौजूद खून को 10 फिसदी से भी कम होता है. जितना खून हम दान करते हैं, हमारा शरीर उतना ही नया खून बना लेता है. अगर आप ज़्यादा तरल पदार्थ लेते हैं, तो आपका शरीर 48 घंटे में अतिरिक्त रक्त बना लेगा. यह सिर्फ एक अफवाह है कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में खून की कमी हो जाती है.

रक्तदान

इसके साथ ही कुछ लोग ऐसी भी सलाह देते हैं कि महिलाओं को रक्तदान नहीं करना चाहिएं. जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है. जो भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करना चाहता है कर सकता है. अगर हीमोग्लोबिन का स्तर नीचे है या फिर एनेमिक हैं, उसे ही रक्तदान ना करने की सलाह दी जाती है. अगर कोई रक्तदान करना चाहता है, तो उसके हीमोग्लोबिन का स्तर कम से कम 12.5 होना चाहिएं. अगर इससे कम है, तो उसे रक्त नहीं लिया जाता है. इसके साथ ही हमारे लिए यह भी जानना जरूरी है कि रक्तदान की वजह से हमारे इम्यूनिटी सिस्टम पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पडता है.

यह भी पढ़ें : बुजुर्गों के लिए भैंस का दूध अच्छा होता है या गाय का ?

अगर आप रक्तदान करते हैं, तो इससे हमें फायदा बहुत होता है. इसकी वजह से हमारे शरीर का वजन नियंत्रण में रहता है. इसके साथ ही रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है. जिससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं ज़्यादा बनती हैं. यह हमारे स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. हमें यह समझना चाहिएं कि रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचाने के साथ साथ अपने स्वास्थ्य में भी सुधार कर रहे हैं. रक्तदान के बारे में फैली अफवाहों से बचना चाहिए.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.