DJ लदे पिकअप ने 20 को रौंदा,एक महिला की मौत: मूर्ति विसर्जन में डांस कर रहे थे सभी; बच्चे ने अचानक गाड़ी स्टार्ट कर दी – Purnia News

3
DJ लदे पिकअप ने 20 को रौंदा,एक महिला की मौत:  मूर्ति विसर्जन में डांस कर रहे थे सभी; बच्चे ने अचानक गाड़ी स्टार्ट कर दी – Purnia News

DJ लदे पिकअप ने 20 को रौंदा,एक महिला की मौत: मूर्ति विसर्जन में डांस कर रहे थे सभी; बच्चे ने अचानक गाड़ी स्टार्ट कर दी – Purnia News

घायलों काे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पूर्णिया में बुधवार दोपहर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान DJ लदे पिकअप ने 20 से अधिक लोगों को रौंद दिया। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है। घायलों में सबसे अधिक

.

मृतक महिला की पहचान रमना टोला गांव निवासी स्व. मो. शाहिद अंसारी की पत्नी जैतून निशा (60) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में पूनम देवी (28), अरशद (9), तबरेज अंसारी (7), तोहिद अंसारी (5), नजमा, हजरत अंसारी (10), रेशमा खातून (10), प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी, पूनम देवी, सज्जाद अंसारी, नजमा खातून शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि DJ की धुन पर बच्चे और युवक डांस कर रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा पिकअप वैन की स्टेयरिंग पकड़ा और गाड़ी स्टार्ट की। इससे गाड़ी आगे बढ़ने लगी, जिसकी चपेट में लोग आ गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर की है।

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव घायलों से मिलने पूर्णिया GMCH पहुंचे।

अस्पताल पहुंचे सांसद पप्पू यादव

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। घायलों के परिजनों से बता की और डॉक्टरों से कहा कि बेहतर इलाज सुनिश्चित करें।

एक बच्चे ने भूलवश पिकअप स्टार्ट कर दी

घटना के प्रत्यक्षदर्शी महेश सिंह और सज्जाद अंसारी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर DJ वाहन लाया गया था। ड्राइवर चंदन कुमार ने गाड़ी की चाभी रमना टोला गांव के रहने वाले मो. कासिम के बेटे मो. गुलजार को दे दी। मो. गुलजार ने भूलवश पिकअप स्टार्ट कर दिया। इसके बाद पिकअप अनियंत्रित हो गई। 20 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए।

घटना के बाद स्थानीय लोग और 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलने के बाद 3 थानों की पुलिस के साथ सदर SDPO पंकज कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, BDO अमित आनंद, प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, उप प्रमुख ललन कुमार सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

—————————————————-

ये भी पढ़ें

पटना में स्कूल से लौट रहे 4 बच्चों की मौत:तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, परिजनों ने सड़क जाम की, गाड़ी फूंकी

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में कुल 12 बच्चे सवार थे। जिसमें 4 की मौत हुई है। 8 बच्चे और 1 ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News