Divya Mittal News : 100 दिन बाद जेल से बाहर आई दिव्या मित्तल , जानिए कैसे मिली जमानत
2 महिने बाद उच्च न्यायालय से मिली थी जमानत
अजमेर एसओजी की निलंबित ASP दिव्या मित्तल को आज अजमेर एनडीपीएस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। न्यायलय ने उन्हें 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत देने के आदेश दे दिए। निलंबित ASP मित्तल को पूर्व में एसीबी की ओर से 2 करोड़ की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था । इस मामले में मित्तल को 2 महिने बाद उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी। जब मित्तल को अजमेर केंद्रीय कारागृह से जमानत मिली तो जोधपुर एसओजी की टीम ने उन्हें जेल के बाहर से पुनः गिरफ्तार कर एनडीपीएस मामले में पूछताछ करना शुरू किया।
दरअसल बताया जा रहा है कि अजमेर के रामगंज थाने क्षेत्र के नशीली दवाइयों के प्रकरण में दिव्या मित्तल जांच अधिकारी थी। इस मामले में आरोपियों को राहत देने और अन्य कई बिंदुओं को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वही आज एनडीपीएस कोर्ट ने मित्तल को राहत देते हुए जमानत दे दी। कोर्ट ने सभी धाराओं को जमानती मानते हुए बेल दी है।
पढ़िये किस मामले में दिव्या मित्तल को हुई थी जेल
अजमेर के रामगंज थाने में 2 और अलवर गेट में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। तीनों मामले में नशीली दवा की तस्करी से जुड़े थे। एनडीपीएस के इस मामले में दिव्या मित्तल जांच अधिकारी थी। मीडिया रिपोटर्स की मानें अलवर गेट थाने में दर्ज इस मामले में देहरादून स्थित दवा कंपनी हिमालय मेडिटेक के डायरेक्टर आरोपी सुनील नंदवानी को दिव्या मित्तल ने कमजोर धाराओं में अरेस्ट किया था। नंदवानी ने कोर्ट में जमानत अर्जी दी तो दिव्या ने कोर्ट से ये तथ्य भी छुपाया कि वो अन्य क्लब मामलों में भी आरोपी है। ऐसे में नंदवानी को हाईकोर्ट से 15 दिन बाद ही आसानी से जमानत मिल गई थी।
रिपोर्ट : दिनेश गहलोत