Divya Bharti कहती रहती थीं- जिंदगी बहुत छोटी है…Ayesha Jhulka बोलीं- कुछ तो ऐसा था जो वह जानती थीं

517
Divya Bharti कहती रहती थीं- जिंदगी बहुत छोटी है…Ayesha Jhulka बोलीं- कुछ तो ऐसा था जो वह जानती थीं

Divya Bharti कहती रहती थीं- जिंदगी बहुत छोटी है…Ayesha Jhulka बोलीं- कुछ तो ऐसा था जो वह जानती थीं

5 अप्रैल आते ही एक बार फिर वह मनहूस दिन ताजा हो गया, जब दिव्या भारती (Divya Bharti death) हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ गईं। 1993 में 5 अप्रैल के दिन दिव्या भारती की घर की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई। उनकी मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी और कहानियां सामने आईं, पर वह राज आज भी एक राज ही है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता। दिव्या भारती की मौत के बाद कुछ लोगों ने दावा किया कि ऐक्ट्रेस उनके सपनों में आती थीं। लेकिन आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने जो किस्सा सुनाया सुनाया था, वह रोंगटे खड़े कर देगा। आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka on Divya Bharti) का कहना था कि शायद दिव्या भारती को कुछ आभास हो चुका था। कुछ ऐसी बात थी जो उन्हें पहले से पता थी।

शायद दिव्या भारती कुछ जानती थी

2017 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में आयशा जुल्का ने बताया था कि दिव्या भारती हर वक्त जल्दबाजी करतीं और कहती रहतीं कि जल्दी करो, जल्दी करो। जिंदगी बहुत छोटी है। आयशा जुल्का के मुताबिक, दिव्या भारती ने कभी कुछ किसी को नहीं बताया और न ही साफ तौर पर कुछ कहा, पर उनकी बातों से ऐसा लगता था मानों उन्हें किसी चीज का आभास हो।
Divya Bharti Anniversary: दिव्या भारती के साथ 5 अप्रैल 1993 को क्या हुआ था? पिता ने बताई थी मौत से कुछ पल पहले की कहानी
दिव्या की मौत के बाद फिल्म ‘रंग’ के ट्रायल पर डरावना वाकया
उस वक्त तो आयशा जुल्का के होश ही उड़ गए थे जब वह अन्य लोगों के साथ फिल्म ‘रंग’ (Rang) के ट्रायल पर गई थीं। 9 जुलाई 1993 में आई इस फिल्म में दिव्या भारती लीड रोल में थीं। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से 3 महीने पहले ही दिव्या भारती की मौत हो गई। दिव्या के अलावा इस फिल्म में आयशा जुल्का और कमल सदाना भी थे। फिल्म के डायरेक्टर तलत जानी ने एक वीडियो रिलीज करके बताया था कि दिव्या भारती ने इस फिल्म के लिए जो आखिरी सीन शूट किया था वह दरअसल ‘तुझे ना देखूं तो चैन’ गाना था, जो ब्लॉकबस्टर रहा था। तलत जानी ने बताया था कि दिव्या ने फिल्म के लिए अपने ज्यादातर सीन शूट कर लिए थे। पर गाने की शूटिंग के 7-8 दिन बाद ही दिव्या की मौत हो गई।

पढ़ें: दिव्या भारती की शादी से नाराज थे पिता, बेटी की मौत के 28 साल बाद ऐसा था जीवन

अजीब था स्क्रीन गिरना, डर गए थे सब

‘रंग’ के कुछ सीन में दिव्या की जगह किसी और ऐक्ट्रेस को साइन किया गया और डबिंग भी किसी और से करवाई गई। जब इस फिल्म का ट्रायल दिखाया जा रहा था तो कुछ ऐसा हुआ था कि आयशा जुल्का समेत सबके होश उड़ गए थे। आयशा जुल्का ने बताया था कि जैसे ही स्क्रीन पर दिव्या भारती का सीन आया तो अचानक ही पूरी स्क्रीन धड़ाम से गिर पड़ी। हर कोई डर गया और यह बहुत ही अजीब था।

Divya Bharti in Rang

फिल्म रंग में दिव्या भारती और कमल सदाना


दिव्या की मौत के बाद श्रीदेवी के साथ बनी फिल्म

दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं। जो फिल्में अधूरी रह गई थीं, उनमें उनके जैसी दिखने वाली लड़की को साइन किया गया तो वहीं कुछ में किसी और ऐक्ट्रेस को साइन किया गया। इन्हीं में से एक फिल्म है ‘लाडला’। अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ इस फिल्म में दिव्या भारती थीं। उन्होंने इस फिल्म की आधी शूटिंग पूरी भी कर ली थी, लेकिन मौत के बाद श्रीदेवी को साइन किया गया। श्रीदेवी (Sridevi) के साथ ‘लाडला’ की दोबारा शूटिंग की गई।

दिव्या भारती की वो फिल्में जो रह गईं अधूरी
दिव्या भारती की अन्य फिल्में जो अधूरी रह गई थीं और बाद में रिलीज हुईं, उनमें ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘विजयपथ’, ‘आंदोलन’, ‘कर्तव्य’, ‘हलचल’, ‘दो कदम’ और ‘अंगरक्षक’ समेत एक तेलुगु फिल्म शामिल है। लेकिन यह तेलुगु फिल्म बाद में बंद हो गई थी।





Source link