district hospital: मरीजों को फिर मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा | district hospital: patients will get chemotherapy facility again | Patrika News

305
district hospital: मरीजों को फिर मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा | district hospital: patients will get chemotherapy facility again | Patrika News

district hospital: मरीजों को फिर मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा | district hospital: patients will get chemotherapy facility again | Patrika News

बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा) मोहम्मद सुलेमान ने 19 जुलाई को जिला अस्पताल का दौरा किया था। उन्होंने अस्पताल की बिल्डिंग का काम जल्द पूरा करने के निर्देश ठेकेदार को दिए थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सुविधाएं जुटाने के निर्देश भी दिए थे। साथ ही उन्होंने व्यवस्था इस प्रकार करने को कहा था कि आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में मरीज आने पर उपचार में एक पल की भी देरी नहीं हो। साथ ही वाहन इमरजेंसी गेट तक आसानी से पहुंच सके। इसके साथ उन्होंने यहां मरीजों की सुविधा के लिए एमआरआई मशीन लगाने के भी निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्होंने मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए कीमोथैरेपी पुन: अस्पताल में शुरू करने काे कहा था। इसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने इस सुविधा को पुन: अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। अस्पताल में सारी सुविधाएं जुटा ली गईं हैं। संभवत: आज या कल में यहां कीमोथेरेपी शुरू हो जाएगी।

बाणगंगा तक नहीं जाना पड़ेगा जिला अस्पताल में कीमोथेरेपी शुरू होने से मरीजों को बाणगांगा तक नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में पूर्व में यह सुविधा थी, लेकिन बिल्डिंग का काम शुरू होने पर जिला अस्पताल की सुविधाओं से लेकर डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ तक अन्य अस्पतालों में शिफ्ट हो गए थे। विभाग ने बाणगंगा से कीमोथेरेपी के उपकरण सहित दवाओं को जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है।

फिलहाल 100 बिस्तर का होगा 300 बिस्तर का बनने वाला जिला अस्पताल पहले चरण में 100 बिस्तर का तैयार हो रहा है। एमपी हाउसिंग बोर्ड बिल्डिंग निर्माण कर रहा है, वहीं पुलिस हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों के क्वार्टर का निर्माण किया है। यहां अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास तैयार हो चुके हैं। इनमें फिलहाल ओपीडी और प्रसुताओं का उपचार चल रहा है। अब अस्पताल में धीरे-धीरे अन्य सुविधाएं शुरू हो रही हैं। हालांकि बिल्डिंग का काफी काम बचा हुआ है, लेकिन मरीजों की परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग यहां सुविधाएं देना शुरू कर रहा है और अन्य अस्पतालों में लगाए गए डॉक्टर्स की सेवाएं भी धीरे-धीरे जिला अस्पताल में लौटाना शुरू कर दिया है।

आज या कल में… बिल्डिंग निर्माण के चलते कीमोथेरेपी की सुविधा जिला अस्पताल से शिफ्ट कर बाणगंगा शासकीय अस्पताल में की गई थी। अब फिर से सारी सुविधाएं जिला अस्पताल में जुटा ली हैं। संभवत: आज या कल से मरीजों को जिला अस्पताल में कीमोथेरेपी मिलना शुरू हो जाएगी।

– डॉ. प्रदीप गोयल, सिविल सर्जन



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News