Dirty Video Case : पटना नहीं आए कंपनी स्टाफ तो कोलकाता पहुंची RPF, हेडक्वार्टर से ही प्ले हुआ था अश्लील वीडियो!

18
Dirty Video Case : पटना नहीं आए कंपनी स्टाफ तो कोलकाता पहुंची RPF, हेडक्वार्टर से ही प्ले हुआ था अश्लील वीडियो!

Dirty Video Case : पटना नहीं आए कंपनी स्टाफ तो कोलकाता पहुंची RPF, हेडक्वार्टर से ही प्ले हुआ था अश्लील वीडियो!


Reported by Kumod Verma | Edited by सुनील पाण्डेय | TNN | Updated: 26 Mar 2023, 9:13 am

Patna Junction Dirty Video Case : बिहार की राजधानी पटना जंक्शन पर डर्टी वीडियो चलने के मामले कंपनी के कर्मचारी नहीं आए। अब आरपीएफ की टीम कोलकाता पहुंच गई है। दत्ता स्टूडियो कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। 19 मार्च को प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे टीवी सेट पर अश्लील वीडियो प्ले किया गया था।

 

पटना : रेलवे स्टेशन पर डर्टी वीडियो प्ले मामले की जांच के लिए पटना से आरपीएफ की एक टीम कोलकाता पहुंची हुई है। 19 मार्च को पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर करीब तीन मिनट तक अश्लील वीडियो प्रसारित किया गया था। आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक इस बात की पुष्टि हुई है कि कोलकाता स्थित फर्म के कार्यालय से टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलाया गया था। रेलवे पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उस ऑपरेटर की तलाश कर रही है, जो उस दिन ड्यूटी पर था।

पटना नहीं आए तो कोलकाता पहुंची RPF की टीम

आरपीएफ की टीम कोलकाता गई क्योंकि कोलकाता की निजी फर्म दत्ता स्टूडियो कम्युनिकेशंस लिमिटेड के प्रतिनिधि सम्मन जारी करने के बावजूद पटना नहीं आए। दानापुर आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने कहा कि आरपीएफ की टीम ने कोलकाता में फर्म के कार्यालय का दौरा किया और पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से जांच शुरू की।

कोलकाता में कंपनी का मास्टर कंट्रोल रूम

आरपीएफ की टीम ने पटना जंक्शन पर टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों के प्रदर्शन को संभालने वाली फर्म के कई कर्मचारियों से पूछताछ की। इस फर्म को रेलवे ने 2019 में विज्ञापनों को चलाने के लिए ठेका दिया था। इसने अपने तीन ऑपरेटरों को पटना जंक्शन के लिए तैनात किया था। हालांकि, मास्टर कंट्रोल रूम कोलकाता में स्थापित किया गया था।

रेल मंत्री तक पहुंचा अश्लील वीडियो प्ले मामला

पटना जंक्शन की घटना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने निजी फर्म को काली सूची में डाल दिया था। उसके अनुबंध को भी समाप्त कर दिया, जो 2024 तक वैध था। मामले के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों से फर्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था। पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 की स्क्रीन पर डर्टी वीडियो चलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया था।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News