Dinesh Karthik Injury: मैच के बीच में दिनेश कार्तिक की हुई तबीयत खराब, विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे

136
Dinesh Karthik Injury: मैच के बीच में दिनेश कार्तिक की हुई तबीयत खराब, विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे


Dinesh Karthik Injury: मैच के बीच में दिनेश कार्तिक की हुई तबीयत खराब, विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे

मुंबई: गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल-2022 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा। पिछले कई मैचों में टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा चुके विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह अनुज रावत ने विकेट के पीछे मोर्चा संभाला। कार्तिक को क्या परेशानी है.. इस बारे में किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से उन्हें परेशानी हुई है।

इससे पहले विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) की विस्फोटक पारी की वजह से ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 171 रनों का लक्ष्य दिया। बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए। टीम की ओर से कोहली और पाटीदार ने 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की। गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट चटकाए। वहीं, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया।

Anushka Sharma React On Virat Kohli Fifty: आखिरकार रंग में लौटे ‘किंग’ विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी, यूं खुशी से उछल पड़ीं वाइफ अनुष्का शर्मा
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने पावरे में एक विकेट खोकर 43 रन बनाए। इस दौरान, कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले की सांगवान के शिकार बन गए। इस बीच, सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रजत पाटीदार ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। दोनों ने मिलकर गुजरात के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और तेज गति से रन बनाए।

Kuldeep Yadav-Yuzvendra Chahal IPL 2022: KUL-CHA की जोड़ी, एक है तूफान तो दूसरा तबाही, दोनों ने बल्लेबाजों में खलबली मचाई

इस दौरान, कोहली ने 45 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया। वहीं, 13 ओवरों के बाद टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। साथ पाटीदार ने भी 29 गेंदों में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। लेकिन 15वें ओवर में सांगवान की गेंद पर पाटीदार पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 52 रन बनाकर गिल के हाथों कैच आउट हो गए। इसके साथ उनके और कोहली के बीच 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी का अंत हो गया।

Virat Kohli: 14 मैच का इंतजार… विराट ने लगाई दहाड़, फिफ्टी ठोककर खत्म किया सूखा

चौथे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने कोहली का साथ दिया। इस दौरान, मैक्सवेल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन कोहली छह चौके और एक छक्के की मदद से 53 गेंदों में 58 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। 18वें ओवर में राशिद की गेंद पर दिनेश कार्तिक (2) कैच आउट हो गए। 18 ओवरों के बाद बैंगलोर ने 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इसके बाद, मैक्सवेल (33) फर्ग्यूसन के शिकार हो गए। 20वां ओवर डालने आए जोसेफ ने 15 रन देकर महिपाल लमरोर (16) को चलता किया, जिससे बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए।



Source link