नई दिल्ली: इंटरनेशनल पॉपस्टार रिहाना आज देश में चर्चा का विषय हैं. जब किसान आंदोलन (Farmers Protests) पर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने ट्विटर पर अपनी बात कही तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया तो कुछ ने उनकी तारीफ कर दी. लेकिन पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) तो इतने खुश हो गए कि उनपर एक गाना बनाकर खुशी जता रहे हैं और रिहाना का धन्यवाद दे रहे हैं. लेकिन यह बात कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पसंद नहीं आई और उन्होंने करारा जवाब दिया है.
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी इंस्टास्टोरी में रिहाना की कुछ फोटो शेयर की हैं. लेकिन उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन सबको समझ आ गया कि दिलजीत रिहाना की तारीफ कर रहे हैं उन्हें थैंक्यू बोल रहे हैं. लेकिन इसके बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक गाने के साथ मोशन पोस्टर नजर आ रहा है जो दिलजीत ने रिहाना पर बनाया है. देखिए…
इस गाने को शेयर करते हुए दिलजीत ने बताया है कैप्शन में #Rihanna भी लिखा है. इस पोस्ट को अब तक 2 लाख 85 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. लोग इस गाने को लेकर दिलजीत की तारीफ कर रहे हैं.
Chal theek hai, sirf bol de tu Khalistani nahin hai, kyun itna baatein ghuma raha hai ? Bol de simply … kyun nahin bol sakta ? Sara discussion close ho jayega mera doubt bhi clear ho jayega. Please say … https://t.co/LkjI70fbd4
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
कंगना ने दिलजीत से क्या कहा
इसके अलावा दिलजीत ने कंगना रनौत को टैग करते हुए एक ट्वीट लिखकर उनपर तंज कसा. जिसमें लिखा कि आज तुम्हें कोई जवाब नहीं देगा. इसके जवाब में कंगना ने लिखा है, ‘चल ठीक है, सिर्फ बोल दे तू खलिस्तानी नहीं है, क्यों इतना बातें घुमा रहा है? बोल दे सिंपली… क्यों नहीं बोल सकता? सारा डिस्कशन क्लोज हो जाएगा, मेरा डाउट भी क्लियर हो जाएगा, प्लीज बोलो…’
क्या बोलीं रिहाना?
बता दें कि 32 वर्षीय पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए किसानों का पक्ष लिया है. रिहाना ने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया है.
कंगना को रास नहीं आई रिहाना की बात
रिहाना की ये बात बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को रास नहीं आई और उन्होंने इस ट्वीट का जवाब काफी तीखे अंदाज में दिया है. कंगना हमेशा से ही कृषि कानून के पक्ष में नजर आईं हैं, अब उन्होंने रिहाना को ‘मूर्ख’ कहा और कहा कि प्रदर्शनकारी किसान नहीं थे, लेकिन ‘आतंकवादी जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं’.
No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA…
Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021
कंगना ने कहा रिहाना को ‘मूर्ख’
कंगना ने जवाब देते हुए लिखा, ‘कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं हैं वे आतंकवादी हैं जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह चीनी उपनिवेश बना सके … आप मूर्ख बन बैठें, आप जैसे हमारे देश को नहीं बेच रहे हैं.’